सीतापुर: जिले में एसडीएम सदर ने जिला महिला चिकित्सालय के समीप चल रहे निदान अस्पताल पर छापा मारा और दस्तावेज सहित अन्य सुविधाओं की जांच की. मौके से प्रतिबंधित दवाएं भी बरामद की गई, जिसके बाद अस्पताल को सीज कर दिया गया है.
शहर कोतवाली इलाके में जिला महिला चिकित्सालय के पास रानी कोठी बट्सगंज में निदान हॉस्पिटल स्थित है. मानक के विपरीत अस्पताल संचालित किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था और पुलिस विभाग ने भी प्रशासन को एक रिपोर्ट भेजी थी. इस बाबत एसडीएम सदर ने शुक्रवार को अस्पताल पर छापा मारा. चेकिंग के दौरान तमाम तरह की प्रतिबंधित गतिविधियों के चलते अस्पताल को सीज कर दिया गया.
तमाम तरह की थीं शिकायतें
एसडीएम सदर अमित कुमार भट्ट ने बताया कि अस्पताल के विरुद्ध तमाम तरह की शिकायतें आ चुकी थी, जिसके आधार पर छापे के बाद उसे सीज करने की कार्रवाई की गई. अस्पताल से प्रतिबंधित दवाएं भी बरामद की गई है. स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई की सूचना दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना को लेकर सीतापुर स्वास्थ्य विभाग सतर्क