ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी से लौट रहे मतदान कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 9 लोगों पर हत्या का केस दर्ज

सीतापुर में पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौट रहे मतदान कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आरोप है कि, मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग ड्यूटी में तैनात कर्मचारी बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान लोगों ने उसके ऊपर हमला कर दिया. जिसके बाद उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 4:28 PM IST

सीतापुर: जिले में पंचायत चुनाव की वोटिंग के बाद चुनावी ड्यूटी से लौट रहे मतदान कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगया है. इस मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य पद के एक उम्मीदवार समेत 9 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

लाठी-डंडों से पीटकर मतदान कर्मी की हत्या का आरोप

बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात चकदहा गांव में वोटिंग खत्म होने के बाद मतदान कर्मी विकास वर्मा उर्फ गोलू पुत्र परसादी बाइक से अपने घर नटनिया बरियारपुर लौट रहा था. इस दौरान जब वह बघइया गांव के पास पहुंचा तो किसी ने विकास वर्मा के ऊपर ईंट से हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद हमलावरों ने उसको लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. बाइक पर विकास वर्मा के अलावा रमेश चंद्र वर्मा और रामचंद्र वर्मा भी सवार थे. हमले के दौरान बीच बचाव में रमेश और रामचंद्र भी घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस की गाड़ी डायल-112 मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों घायलों को सरकारी वाहन से सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने विकास वर्मा उर्फ गोलू को मृत घोषित कर दिया. वहीं, प्रारंभिक उपचार के बाद रमेश और रामचंद्र को वापस घर भेज दिया.

यह भी पढ़ें: बहराइच में फंदे से लटकता मिला सीतापुर के युवक का शव

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

घटना के बाद शुक्रवार सुबह होते ही भारी संख्या में ग्रामीणों ने थानगांव थाने का घेराव किया. इसमें घटना के दौरान विकास के साथ मौजूद रमेश और रामचंद्र वर्मा भी मौजूद थे. ग्रामीणों की नाराजगी के बाद पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर सुरेश प्रकाश मिश्र उर्फ पप्पू पुत्र श्रीराम, बृजेश पुत्र चन्द्रभाल, रमेश पुत्र चन्द्र भाल, सोनू पुत्र सुरेश प्रकाश मिश्र, संदीप पुत्र रामदुलारे, जग्गू पुत्र राम दुलारे, बद्री विशाल पुत्र श्रीराम, रिंकू पुत्र मनमोहन, बाबूराम पुत्र रामजीवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

महमूदाबाद के सीओ रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, पीड़ित पक्ष की ओर से मार-पीटकर हत्या किए जाने की तहरीर दी गई थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

सीतापुर: जिले में पंचायत चुनाव की वोटिंग के बाद चुनावी ड्यूटी से लौट रहे मतदान कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगया है. इस मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य पद के एक उम्मीदवार समेत 9 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

लाठी-डंडों से पीटकर मतदान कर्मी की हत्या का आरोप

बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात चकदहा गांव में वोटिंग खत्म होने के बाद मतदान कर्मी विकास वर्मा उर्फ गोलू पुत्र परसादी बाइक से अपने घर नटनिया बरियारपुर लौट रहा था. इस दौरान जब वह बघइया गांव के पास पहुंचा तो किसी ने विकास वर्मा के ऊपर ईंट से हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद हमलावरों ने उसको लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. बाइक पर विकास वर्मा के अलावा रमेश चंद्र वर्मा और रामचंद्र वर्मा भी सवार थे. हमले के दौरान बीच बचाव में रमेश और रामचंद्र भी घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस की गाड़ी डायल-112 मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों घायलों को सरकारी वाहन से सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने विकास वर्मा उर्फ गोलू को मृत घोषित कर दिया. वहीं, प्रारंभिक उपचार के बाद रमेश और रामचंद्र को वापस घर भेज दिया.

यह भी पढ़ें: बहराइच में फंदे से लटकता मिला सीतापुर के युवक का शव

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

घटना के बाद शुक्रवार सुबह होते ही भारी संख्या में ग्रामीणों ने थानगांव थाने का घेराव किया. इसमें घटना के दौरान विकास के साथ मौजूद रमेश और रामचंद्र वर्मा भी मौजूद थे. ग्रामीणों की नाराजगी के बाद पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर सुरेश प्रकाश मिश्र उर्फ पप्पू पुत्र श्रीराम, बृजेश पुत्र चन्द्रभाल, रमेश पुत्र चन्द्र भाल, सोनू पुत्र सुरेश प्रकाश मिश्र, संदीप पुत्र रामदुलारे, जग्गू पुत्र राम दुलारे, बद्री विशाल पुत्र श्रीराम, रिंकू पुत्र मनमोहन, बाबूराम पुत्र रामजीवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

महमूदाबाद के सीओ रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, पीड़ित पक्ष की ओर से मार-पीटकर हत्या किए जाने की तहरीर दी गई थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.