ETV Bharat / state

सीतापुर : पुलिस चेकिंग के दौरान 20 लाख से ज्यादा रुपये बरामद, दो युवक गिरफ्तार - चेकिंग

सीतापुर में पुलिस और सचल दल की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान कार से 20 लाख से ज्यादा रुपये बरामद किए. सिधौली उपजिलाधिकारी संतोष राय ने बताया कि बरामद किया गया धन कोषागार में जमा किया जाएगा. इन पैसों को जो क्लेम करेगा उसे कागज दिखाने होंगे.

सिधौली उपजिलाधिकारी संतोष राय
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 11:57 PM IST

सीतापुर : सिधौली कोतवाली पुलिस और सचल दल की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान कार से 20 लाख से ज्यादा रुपये बरामद किए. इस दौरान कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी देते सिधौली उपजिलाधिकारी संतोष राय.

पुलिस ने सचल दल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर अटरिया थाना क्षेत्र में इंटौजा टोल प्लाजा के समीप कार से 20 लाख 90 हजार तीन सौ रुपये बरामद किए. कार सवार युवकों द्वारा बरामद रुपयों के सम्बंध में कोई ठोस जानकारी न देने पर सिधौली कोतवाली लाया गया.

युवकों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि रुपयों को सीतापुर से कानपुर ले जाया जा रहा था. पकडे़ गए युवक सर्वजीत सिंह पुत्र काबुल सिंह बेदीफार्म थाना बाजपुर उत्तराखंड और दिनेश कुमार पुत्र शंकर सिंह इनायतपुर थाना बढापुर जनपद बिजनौर यूपी निवासी बताए जा रहे हैं.

सिधौली उपजिलाधिकारी संतोष राय ने बताया कि बरामद किया गया धन कोषागार में जमा किया जाएगा. इन पैसों को जो क्लेम करेगा उसे कागज दिखाने होंगे. कागजात सही पाए जाने पर पैसा उनको सौंप दिया जाएगा.


सीतापुर : सिधौली कोतवाली पुलिस और सचल दल की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान कार से 20 लाख से ज्यादा रुपये बरामद किए. इस दौरान कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी देते सिधौली उपजिलाधिकारी संतोष राय.

पुलिस ने सचल दल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर अटरिया थाना क्षेत्र में इंटौजा टोल प्लाजा के समीप कार से 20 लाख 90 हजार तीन सौ रुपये बरामद किए. कार सवार युवकों द्वारा बरामद रुपयों के सम्बंध में कोई ठोस जानकारी न देने पर सिधौली कोतवाली लाया गया.

युवकों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि रुपयों को सीतापुर से कानपुर ले जाया जा रहा था. पकडे़ गए युवक सर्वजीत सिंह पुत्र काबुल सिंह बेदीफार्म थाना बाजपुर उत्तराखंड और दिनेश कुमार पुत्र शंकर सिंह इनायतपुर थाना बढापुर जनपद बिजनौर यूपी निवासी बताए जा रहे हैं.

सिधौली उपजिलाधिकारी संतोष राय ने बताया कि बरामद किया गया धन कोषागार में जमा किया जाएगा. इन पैसों को जो क्लेम करेगा उसे कागज दिखाने होंगे. कागजात सही पाए जाने पर पैसा उनको सौंप दिया जाएगा.


Intro:सीतापुर।सिधौली कोतवाली पुलिस व सचल दल की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार में युवकों के पास से दो नोटों से भरें बैग बरामद किए.रूपये पकडे जाने की जानकारी से जिले में हलचल मच गई.


Body:जानकारी के अनुसार सिधौली कोतवाली पुलिस और सचल दल की संयुक्त टीम ने चेंकिग के दौरान ने एक ब्रेजा कार की तलासी के दौरान दो बैंग नोटों से भरे मिले.सिधौली कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गये युवकों से पूछताछ की गई.
सिधौली कोतवाली पुलिस ने सचल दल के साथ एक गाडी का पीछा कर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर अटरिया थाना क्षेत्र में इंटौजा टोल प्लाजा के समीप ब्रेजा गाडी संख्या यूपी 20 बी.के 7879 को रोक कर वाहन की जांच की गई. जांच के दौरान गाडी से 20 लाख नब्बे हजार तीन सौ रूपये बरामद हुए.वाहन में बैठे युवकों द्वारा बरामद रूपयों के विषय के सम्बंध में कोई ठोस जानकारी ना देने के चलते उन्हें सिधौली कोतवाली लाया गया.पकडे गये युवकों ने पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने के दौरान बताया कि उक्त रूपया सीतापुर से कानपुर ले जाया जा रहा था.पकडे युवकों में गाडी चालक सर्वजीत सिंह पुत्र काबुल सिंह निवासी बेदीफार्म थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड व दिनेश कुमार पुत्र शंकर सिंह निवासी ग्राम इनायतपुर थाना बढापुर जनपद बिजनौर यूपी बताया गया.



सिधौली उपजिलाधिकारी संतोष राय ने बताया कि बरामद किया गया धन कोषागार में जमा किया जायेगा. पकडा गया धन सीतापचर के महोली के गौरव अग्रवाल के द्वारा थर्ड पार्टी से पकडे गये युवकों को पैसा दिया गया.इस पैसों को जो क्लेम करेगा वो अपने कागज दिखायेगा अगर वह लीगल है तो उसको पैसा विधिक कार्यवाही द्वारा सौंपा जायेगा.


Conclusion:जानकारी देते:उपजिलाधिकारी सिधौली संतोष राय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.