ETV Bharat / state

सीतापुर: भूमाफिया की 5 करोड़ 88 लाख की संपत्ति प्रशासन ने की जब्त

सीतापुर में भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. भूमाफिया रमन साहनी की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है. रमन साहनी पर कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं. ये घोषित भूमाफिया हैं और इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जा चुकी है. इनकी 5 करोड़ 88 लाख रुपये कीमत की संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है.

etv bharat
पुलिस ने जब्त की भूमाफिया की संपत्ति.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 7:46 PM IST

सीतापुर: जिला प्रशासन ने भूमाफिया रमन साहनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उनकी जमीनों के साथ चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया है. जब्त की गई चल-अचल संपत्ति की कीमत 5 करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक बताई जाती है. प्रशासन ने यह कार्रवाई अभी जारी रखने का ऐलान किया है.

शहर कोतवाली इलाके के लक्ष्मी मार्केट निवासी रमन साहनी घोषित भूमाफिया हैं. प्रशासन इनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के अलावा जिलाबदर की भी कार्रवाई कर चुका है. इनके द्वारा जालसाजी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिये भूमि की खरीद फरोख्त का भी अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर किया गया है. प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत इनकी तमाम सम्पतियों को सूचीबद्ध करके उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज़ी थी. जिलाधिकारी ने इन सारी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर और अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रशासन एवं पुलिस टीमों ने लखीमपुर मार्ग पर टेडवा चिलौला गांव के निकट स्थित जमीनों को अपने कब्जे में लेते हुए उस पर नोटिस चस्पा कर दी है. एसडीएम सदर अमित कुमार भट्ट ने बताया कि रमन साहनी पर कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं. ये घोषित भूमाफिया हैं और इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जा चुकी है.

इन्होंने अपनी इन संपत्तियों को अपराध के जरिये अर्जित किया है, इसलिए जिलाधिकारी के आदेश पर ऐसी संपत्तियों को जब्त किया गया है. इसके अलावा एक टाटा सफारी को भी जब्त किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि जिले में भूमाफिया के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है. इनकी 5 करोड़ 88 लाख रुपये कीमत की संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.

सीतापुर: जिला प्रशासन ने भूमाफिया रमन साहनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उनकी जमीनों के साथ चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया है. जब्त की गई चल-अचल संपत्ति की कीमत 5 करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक बताई जाती है. प्रशासन ने यह कार्रवाई अभी जारी रखने का ऐलान किया है.

शहर कोतवाली इलाके के लक्ष्मी मार्केट निवासी रमन साहनी घोषित भूमाफिया हैं. प्रशासन इनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के अलावा जिलाबदर की भी कार्रवाई कर चुका है. इनके द्वारा जालसाजी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिये भूमि की खरीद फरोख्त का भी अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर किया गया है. प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत इनकी तमाम सम्पतियों को सूचीबद्ध करके उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज़ी थी. जिलाधिकारी ने इन सारी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर और अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रशासन एवं पुलिस टीमों ने लखीमपुर मार्ग पर टेडवा चिलौला गांव के निकट स्थित जमीनों को अपने कब्जे में लेते हुए उस पर नोटिस चस्पा कर दी है. एसडीएम सदर अमित कुमार भट्ट ने बताया कि रमन साहनी पर कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं. ये घोषित भूमाफिया हैं और इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जा चुकी है.

इन्होंने अपनी इन संपत्तियों को अपराध के जरिये अर्जित किया है, इसलिए जिलाधिकारी के आदेश पर ऐसी संपत्तियों को जब्त किया गया है. इसके अलावा एक टाटा सफारी को भी जब्त किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि जिले में भूमाफिया के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है. इनकी 5 करोड़ 88 लाख रुपये कीमत की संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.