ETV Bharat / state

सीतापुर: 3 अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंड़ा-फोड़ किया है. इस दौरान 3 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

थानगांव पुलिस टीम ने किया खुलासा.
थानगांव पुलिस टीम ने किया खुलासा.
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 4:58 AM IST

सीतापुर: जिले में इन दिनों पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आरपी सिंह के निर्देश पर जिले के तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस ने तीन अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडा-फोड़ करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है. बता दें कि रविवार को हरगांव थाना क्षेत्र के ककराही ग्राम के हरदेव बाबा के पास जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंड़ा-फोड़ किया था.

क्या क्या हुआ बरामद
सोमवार को गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 14 निर्मित अवैध शस्त्र, 4 अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र तथा 3 कारतूस बरामद हुए है. तीनों अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों की बरामदगी के संबंध में थाना तम्बौर, खैराबाद, एवं थानगांव पर धारा 5/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की की कार्रवाई की गई है.

कहां-कहां हुआ खुलासा

●जिले के थाना तम्बौर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां से पुलिस ने अभियुक्त फिदा हुसैन पुत्र करम अली निवासी ग्राम हजरतपुर थाना तम्बौर जिला सीतापुर को उसके ग्राम इस्माइल गंज से गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से 4 अदद निर्मित और 1 अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं.

थानगांव पुलिस टीम ने किया खुलासा.
थानगांव पुलिस टीम ने किया खुलासा.
● वहीं जिले के थाना थानगांव पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पर्दाफाश किया है. यहां से अभियुक्त शेरा पुत्र रामसागर निवासी ग्राम वैन मजरा परसिया थाना थानगांव जनपद सीतापुर को ग्राम वैन मजरा परसिया के पास गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से 6 अदद तमंचे निर्मित , एक अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा, 1अदद कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं.
खैराबाद में पुलिस ने की कार्रवाई.
खैराबाद में पुलिस ने की कार्रवाई.
●वहीं थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये अभियुक्त रामकिशुन पुत्र ठाकुर लोध को ग्राम रमुआपुर के पास से गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से 4 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, 2 अदद अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र, 2 कारतूस तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं. इसे लेकर अपर पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए हम लोग अभियान चला रहे हैं. आज तीन थानों में बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमें थानगांव तंबौर, खैराबाद हैं इसमें तीन लोग गिरफ्तार किए गये और इन के पास से कुल 18 बने और अध बने तमंचे है और तीन कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं.

सीतापुर: जिले में इन दिनों पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आरपी सिंह के निर्देश पर जिले के तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस ने तीन अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडा-फोड़ करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है. बता दें कि रविवार को हरगांव थाना क्षेत्र के ककराही ग्राम के हरदेव बाबा के पास जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंड़ा-फोड़ किया था.

क्या क्या हुआ बरामद
सोमवार को गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 14 निर्मित अवैध शस्त्र, 4 अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र तथा 3 कारतूस बरामद हुए है. तीनों अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों की बरामदगी के संबंध में थाना तम्बौर, खैराबाद, एवं थानगांव पर धारा 5/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की की कार्रवाई की गई है.

कहां-कहां हुआ खुलासा

●जिले के थाना तम्बौर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां से पुलिस ने अभियुक्त फिदा हुसैन पुत्र करम अली निवासी ग्राम हजरतपुर थाना तम्बौर जिला सीतापुर को उसके ग्राम इस्माइल गंज से गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से 4 अदद निर्मित और 1 अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं.

थानगांव पुलिस टीम ने किया खुलासा.
थानगांव पुलिस टीम ने किया खुलासा.
● वहीं जिले के थाना थानगांव पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पर्दाफाश किया है. यहां से अभियुक्त शेरा पुत्र रामसागर निवासी ग्राम वैन मजरा परसिया थाना थानगांव जनपद सीतापुर को ग्राम वैन मजरा परसिया के पास गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से 6 अदद तमंचे निर्मित , एक अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा, 1अदद कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं.
खैराबाद में पुलिस ने की कार्रवाई.
खैराबाद में पुलिस ने की कार्रवाई.
●वहीं थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये अभियुक्त रामकिशुन पुत्र ठाकुर लोध को ग्राम रमुआपुर के पास से गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से 4 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, 2 अदद अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र, 2 कारतूस तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं. इसे लेकर अपर पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए हम लोग अभियान चला रहे हैं. आज तीन थानों में बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमें थानगांव तंबौर, खैराबाद हैं इसमें तीन लोग गिरफ्तार किए गये और इन के पास से कुल 18 बने और अध बने तमंचे है और तीन कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.