सीतापुर : यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. ऐसा ही एक मामला सीतापुर जनपद से सामने आया है, जो सरकार की शाख और नितियों पर बट्टा लगाने के लिए काफी है. दरअसल, सावन माह के दूसरे सोमवार को सीतापुर जनपद में पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठियां भांजी. इतना ही स्थानीय पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने के लिए आस-पास के दुकानदारों को भी धमकाया. पुलिस द्वारा कांवड़ियों की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्याम नाथ मंदिर के पास की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे पढ़ें- मुस्लिम समाज ने यहां कांवड़ियों पर बरसाए फूल, देखें वीडियो
मामले की जांच कर रही पुलिस :
पुलिसकर्मियों द्वारा कांवड़ियों को लाठी से पीटने का मामला तूल पकड़ने पर सीतापुर पुलिस ने सफाई दी. पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी करके कांवड़ियों पर बल प्रयोग करने की बात से इनकार किया गया है. प्रेस रिलीज के मुताबिक, मामले जांच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित सौंपी गई है.