सीतापुर: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दिनदहाड़े हुई दो लाख रुपये की लूट का खुलासा किया है. इस सिलसिले में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 1 लाख 43 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. घटना में शामिल इनके एक साथी की पुलिस अभी तलाश कर रही है.
महोली कोतवाली क्षेत्र में 20 जुलाई को राजन गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता निवासी कस्बा महोली से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने 2 लाख रुपये लूट लिए थे. यह घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद आईजी लखनऊ रेंज ने घटनास्थल का दौरा कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए थे.
पढ़ें:- जौनपुर: फिल्मी स्टाइल में बदमाश सर्राफा दुकान से जेवर लूटकर फरार
एसपी ने इस लूट के खुलासे के लिए इंस्पेक्टर महोली के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने शुक्रवार को सुबह पिसावां तिराहे से लूट की घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस विभाग के मुताबिक पकड़े गए बदमाश मुनेंद्र और रामवीर पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम कैथोलिया कोतवाली जनपद हरदोई के निवासी हैं. इनके पास से 1 लाख 43 हजार रुपये और लूट में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की गई हैं.
इस घटना की साजिश में शामिल तीसरा बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है. आईजी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है.