सीतापुर: जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने चोरी में संलिप्त पांच युवकों को जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से असलहा, सोने-चांदी के जेवर समेत अन्य सामान बरामद हुआ.
इस पूरे मामले में पुलिस ने राकेश पुत्र कल्लू निवासी ग्राम धरौली, संदना बेचेलाल पुत्र कल्लू, मेदे पुत्र अर्जुन, छोटकन्ने पुत्र नत्था, सुधीर गुप्ता पुत्र विरेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया है. इन सभी चोरों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामनरेश यादव, एसआई इकलाख हैदर खान, एसआई बाबू खान और एसआई रामनरेश शामिल हैं.