सीतापुर: शहरों की तर्ज पर अब परसेंडी ब्लॉक के रिखौना गांव में भी पाइप लाइन के जरिए घर-घर में जलापूर्ति की जाएगी. इसके लिए गांव में पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के तहत इस कार्य की शुरुआत की गई है, जिस पर 2 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे.
अब तक ग्रामीण इलाकों में हैंडपम्प के माध्यम से लोगों को पेयजल उपलब्ध होता था, जिससे दूषित जलापूर्ति होती थी और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. पिछले वर्ष प्रधानमंत्री ने 'जल-जीवन मिशन योजना' की घोषणा की थी. इसके बाद सीतापुर के परसेंडी ब्लॉक के रिखौना गांव का इस योजना के तहत चयन किया गया. यहां 2 करोड़ रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है और इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी.
गांव के ही निवासी मुनींद्र अवस्थी ने भी इस योजना का स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अब गांव वालों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति उपलब्ध होगी और पानी की बर्बादी भी रुकेगी. वहीं रिखौना निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य नरेश अवस्थी ने बताया कि इस योजना के तहत उनके गांव का चयन गांव वालों के लिए काफी सुखद है. इस योजना का लाभ सभी गांव वालों को मिलेगा.
एसडीएम सदर अमित कुमार भट्ट ने बताया कि एक से डेढ़ वर्ष में यह कार्य पूरा होने की उम्मीद है. इस योजना के तहत रिखौना ग्रामसभा के सभी मजरों में जलापूर्ति की जाएगी और प्रत्येक घर में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा.