सीतापुर: जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर शव जलाने की कोशिश की गई. वन विभाग की टीम ने एक घर पर छापा मारकर उसे जलाते समय मौके से बरामद कर लिया है. छापे के दौरान घर के पुरुष सदस्य नदारत थे और सिर्फ महिलाएं ही मौजूद थी. वन विभाग ने मोर के अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. संबंधित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है.
वन विभाग की टीम ने बुधवार को मोर की हत्या किये जाने की गुप्त सूचनाओं के आधार पर थाना रामकोट के ग्राम इस्माइलपुर में छोटकन्ने के घर पर छापेमारी की. पुलिस की तलाशी में वहां से मोर का अधजला शव बरामद हुआ. वन विभाग की टीम ने उसके शव को तत्काल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तलाशी के दौरान घर के पुरुष सदस्य मौजूद नहीं मिले. छोटकन्ने की पत्नी राजरानी से टीम ने मोर के बारे में जानकारी हासिल की.
राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या को काफी गंभीरता से लिया गया है. मोर के अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और संबंधित लोंगो के खिलाफ केस दर्ज कराकर कार्रवाई की जा रही है.
महमूद आलम, वन क्षेत्राधिकारी