सीतापुर: जिले के सदना थाना क्षेत्र में सड़क पार करते समय एक बुजुर्ग महिला की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, सदना थाना क्षेत्र के सरोसा गांव निवासी 70 वर्षीय छेदाना अपने घर के बाहर बनी सड़क पार कर रही थीं. इसी दौरान अचानक रामगढ़ फैक्ट्री की तरफ जा रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनको टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वह गिर गईं और ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद गांव लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
सदना थाना प्रभारी अवधेश यादव ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. ड्राइवर की पहचान दिनेश यादव निवासी खानपुर थाना मछरेहटा के रूप में हुई है. शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है.