सीतापुर: शहर कोतवाली इलाके में एक वृद्ध की ईंट से सिर कुचल कर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कर परिजनों को इसकी सूचना देते हुए पड़ताल शुरू कर दी है.
घटना शहर कोतवाली इलाके के चौकी तामसेनगंज अंतर्गत ग्रीकगंज इलाके की है. जहां थाना रामकोट अंतर्गत ग्राम परसेहरा निवासी नरपत मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वह अपने बेटे के साथ मोहल्ला नई बस्ती में रह रहा था. शनिवार को लॉकडाउन के दौरान जब वह घर के बाहर था तभी किसी ने उसके सिर पर ईंटों से कई वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: तबलीगी जमात के लोगों पर केमिकल डालकर जलाकर देना चाहिए- मुफ्ती जारताब रजा खान
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचित किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.