सीतापुर: जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं एटीसी में एक साथ बड़ी संख्या में कोविड मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद इस मामले में जिलाधिकारी ने स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने बताया कि एटीसी में कुल 92 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें एटीसी परिसर में ही बनाए गए कोविड केयर सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है.
सूचना विभाग के माध्यम से जारी बयान में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि एटीसी में पूर्व में कराए गए परीक्षणों में क्रमशः तीन और 19 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रविवार की रात्रि में कराए गए एंटीजन परीक्षण में 70 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इस प्रकार कुल 92 कोरोना पॉजिटिव मामले एटीसी में पाए गए.
उन्होंने बताया कि दोपहर के बाद से परीक्षण कराए जा रहे हैं. कोरोना पॉजिटव पाए गए मरीजों को यहीं पर बनाए गए कोविड केयर में क्वारंटाइन करके डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स की तैनाती की गई है. एक डायबिटीज बीमारी वाले मरीज को ट्रेंनिग सेंटर प्रबंधक द्वारा लखनऊ भेजा गया है.
स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा विभाग सभी बैरकों के अंदर सैनिटाइजेशन का कार्य करा रहा है. जिन बेडों में कोरोना मरीज पाए गए हैं, उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही यहां पर विशेष सतर्कता बरतने का सुझाव भी दिया गया है.
इसके अलावा तंबौर थाने में कराए गए कोविड टेस्ट में थाना प्रभारी समेत कुल 11 लोग पॉजिटिव मिले हैं. सीएचसी द्वारा तंबौर थाने में कुल 42 पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई थी, जिसमें कुल 11 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इस रिपोर्ट के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.