ETV Bharat / state

सीतापुर: नोडल अधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, कई विभागों की समीक्षा​ की - नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शनिवार को चौपाल लगाकर विभिन्न विभागों की समीक्षा कर ग्रामीणों की समस्याओं को नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने सुना. उन्होंने शौचायल और कन्या भ्रूण हत्या जैसे कई अन्य मुद्दों पर लोगों को जानकरी दी.

नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना.
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 10:43 AM IST

सीतापुर: विकासखंड बिसवा के ग्राम पंचायत अहमदाबाद के सचिवालय में शनिवार को चौपाल लगाकर विभिन्न विभागों की समीक्षा कर ग्रामीणों की समस्याओं को नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने सुना. वहीं उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या का मुख्य कारण अशिक्षा और आर्थिक रूप से कमजोर होना बताया. उन्होंने कहा कि इसे अपराध की श्रेणी में लाकर ऐसे करने वाले डॉक्टरों का लाइसेंस निरस्त कर उन्हें जेल भेजने का प्रावधान किया गया है.

नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना.

नोडल अधिकारी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा
नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने कहा कि मैं भी महिला हूं, मेरी मां भी महिला थीं और मेरी भी दो पुत्रियां हैं. भ्रूण हत्या की वजह से एक हजार पुरुषों पर 893 महिलाएं रह गई हैं. इसके अलावा उन्होंने शौचालय बनवाने के लिए पात्रों की सूची बनवाने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने स्वालंबन और आर्थिक मजबूती के लिए महिला स्वयं सहायता समूह का बड़े स्तर पर गठन करने की बात कही. साथ ही महिलाओं से मेहनत के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की, ताकि उनका परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो और तरक्की का रास्ता खुले.

पेंशन, शौचालय न बनने और शौचालय की अंतिम किश्त न मिलने की शिकायत पर उन्होंने सोमवार को समस्त विभागों के आला अधिकारियों को शिविर में बुलाया. शिविर में सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को बुलाकर फार्म ऑनलाइन भराया. साथ ही शौचालय लाभार्थियों को दो हजार की अंतिम किश्त तत्काल प्रदान किए जाने के भी सख्त निर्देश दिए. वहीं नोडल अधिकारी ने जिले के आला अधिकारियों को विभिन्न विभागों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए.


सीडीओ और जिला पूर्ति अधिकारी ने भी दी अहम जानकारियां
सीडीओ संदीप कुमार ने ग्रामीणों से काम और मजदूरी के बारे में जानकारी दी और कहा कि जिन्हें काम न मिला हो और मजदूरी न मिली हो शिकायत करें. वहीं जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने ग्रामीणों को उज्जवला योजना के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए एलपीजी गैस के फायदे गिनाए और रखरखाव, सावधानियों को लेकर विस्तार से रेखांकित किया. उन्होंने ग्रामीणों को पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी दी ग्रामीणों की विस्तार से जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके नैय्यर ने स्वास्थ्य सेवाओं के तहत प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना जननी सुरक्षा योजना और कन्या सुमंगला योजना के बारे में ग्रामीणों की विस्तार से जानकारी देते हुए गर्भवती महिलाओं को राजकीय अस्पताल में प्रसव कराने और गोल्डन कार्ड बनवाने और टीकाकरण कराने के बारे में जागरूक किया. जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने किशोरी बालिकाओं और गर्भवती महिलाओं की जांच और पोषाहार के बारे में जानकारी दी.



सीतापुर: विकासखंड बिसवा के ग्राम पंचायत अहमदाबाद के सचिवालय में शनिवार को चौपाल लगाकर विभिन्न विभागों की समीक्षा कर ग्रामीणों की समस्याओं को नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने सुना. वहीं उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या का मुख्य कारण अशिक्षा और आर्थिक रूप से कमजोर होना बताया. उन्होंने कहा कि इसे अपराध की श्रेणी में लाकर ऐसे करने वाले डॉक्टरों का लाइसेंस निरस्त कर उन्हें जेल भेजने का प्रावधान किया गया है.

नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना.

नोडल अधिकारी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा
नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने कहा कि मैं भी महिला हूं, मेरी मां भी महिला थीं और मेरी भी दो पुत्रियां हैं. भ्रूण हत्या की वजह से एक हजार पुरुषों पर 893 महिलाएं रह गई हैं. इसके अलावा उन्होंने शौचालय बनवाने के लिए पात्रों की सूची बनवाने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने स्वालंबन और आर्थिक मजबूती के लिए महिला स्वयं सहायता समूह का बड़े स्तर पर गठन करने की बात कही. साथ ही महिलाओं से मेहनत के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की, ताकि उनका परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो और तरक्की का रास्ता खुले.

पेंशन, शौचालय न बनने और शौचालय की अंतिम किश्त न मिलने की शिकायत पर उन्होंने सोमवार को समस्त विभागों के आला अधिकारियों को शिविर में बुलाया. शिविर में सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को बुलाकर फार्म ऑनलाइन भराया. साथ ही शौचालय लाभार्थियों को दो हजार की अंतिम किश्त तत्काल प्रदान किए जाने के भी सख्त निर्देश दिए. वहीं नोडल अधिकारी ने जिले के आला अधिकारियों को विभिन्न विभागों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए.


सीडीओ और जिला पूर्ति अधिकारी ने भी दी अहम जानकारियां
सीडीओ संदीप कुमार ने ग्रामीणों से काम और मजदूरी के बारे में जानकारी दी और कहा कि जिन्हें काम न मिला हो और मजदूरी न मिली हो शिकायत करें. वहीं जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने ग्रामीणों को उज्जवला योजना के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए एलपीजी गैस के फायदे गिनाए और रखरखाव, सावधानियों को लेकर विस्तार से रेखांकित किया. उन्होंने ग्रामीणों को पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी दी ग्रामीणों की विस्तार से जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके नैय्यर ने स्वास्थ्य सेवाओं के तहत प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना जननी सुरक्षा योजना और कन्या सुमंगला योजना के बारे में ग्रामीणों की विस्तार से जानकारी देते हुए गर्भवती महिलाओं को राजकीय अस्पताल में प्रसव कराने और गोल्डन कार्ड बनवाने और टीकाकरण कराने के बारे में जागरूक किया. जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने किशोरी बालिकाओं और गर्भवती महिलाओं की जांच और पोषाहार के बारे में जानकारी दी.



Intro:विसवां
विकासखंड बिसवा के ग्राम पंचायत अहमदाबाद के सचिवालय में शनिवार को चौपाल लगाकर विभिन्न विभागों की समीक्षा की।


Body:विसवां सीतापुर

विकासखंड बिसवा के ग्राम पंचायत अहमदाबाद के सचिवालय में शनिवार को चौपाल लगाकर विभिन्न विभागों की समीक्षा कर ग्रामीणों की समस्याओं को नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने सुना ।वहीं कन्या भ्रूण हत्या को लेकर समाज में आई जागरूकता का हवाला देते हुए कहाकि मैं भी महिला हूं। मेरी मां भी महिला थीं। और मेरी भी दो पुत्रियां हैं। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या का मुख्य कारण अशिक्षा और आर्थिक रूप से कमजोर होना बताया । इसे अपराध की श्रेणी लाकर ऐसा ऐसे करने वाले डॉक्टरों का लाइसेंस निरस्त कर उन्हें जेल भेजने का प्रावधान किया गया है। भ्रूण हत्या की वजह से एक हजार पुरुषों पर 893 महिलाएं रह गई है उन्होंने शौचालय बनवाने के लिए पात्रों की सूची बनवाने के लिए निर्देश दिए मिनिस्ती एस ने स्वालंबन और आर्थिक मजबूती के लिए महिला स्वयं सहायता समूह का बड़े स्तर पर गठन करने की बात कही और महिलाओं से मेहनत के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की ताकि उनके परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो और तरक्की का रास्ता खुले। पेंशन , शौचालय न बनने एवं शौचालय की अंतिम किश्त न मिलने की शिकायत पर उन्होंने सोमवार को समस्त विभागों के आला अधिकारियों को शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को यहीं बुला कर फार्म ऑनलाइन कराने के एवं शौचालय लाभार्थियों को दो हजार की अंतिम किश्त तत्काल प्रदान किए जाने के भी सख्त निर्देश दिए। वहीं नोडल अधिकारी ने जिले के आला अधिकारियों को विभिन्न विभागों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए।

सीडीओ संदीप कुमार ने ग्रामीणों से काम और मजदूरी के बारे में जानकारी की और कहा जिन्हें काम न मिला हो और मजदूरी न मिली हो शिकायत करें। जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने ग्रामीणों को उज्जवला योजना के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए एलपीजी गैस के फायदे गिनाए और रखरखाव तथा सावधानियों को लेकर विस्तार से रेखांकित किया। उन्होंने ग्रामीणों को पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय योजना के बारे में विस्तृत जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके नैय्यर ने स्वास्थ्य सेवाओं के तहत प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना जननी सुरक्षा योजना कन्या सुमंगला योजना के बारे में ग्रामीणों की विस्तार से जानकारी देते हुए गर्भवती महिलाओं को राजकीय अस्पताल में प्रसव कराने तथा गोल्डन कार्ड बनवाने व टीकाकरण कराने के बारे में जागरूक किया तथा टीवी मरीजों को जानकारी हो दवाएं जांच की मुफ्त प्रक्रिया को सिलसिलेवार गिनाया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने किशोरी बालिकाओं गर्भवती महिलाओं की जांच व पोषाहार के बारे में जानकारी दी।




Conclusion:बाईट-मिनिस्ती एस, नोडल अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.