सीतापुर: विकासखंड बिसवा के ग्राम पंचायत अहमदाबाद के सचिवालय में शनिवार को चौपाल लगाकर विभिन्न विभागों की समीक्षा कर ग्रामीणों की समस्याओं को नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने सुना. वहीं उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या का मुख्य कारण अशिक्षा और आर्थिक रूप से कमजोर होना बताया. उन्होंने कहा कि इसे अपराध की श्रेणी में लाकर ऐसे करने वाले डॉक्टरों का लाइसेंस निरस्त कर उन्हें जेल भेजने का प्रावधान किया गया है.
पेंशन, शौचालय न बनने और शौचालय की अंतिम किश्त न मिलने की शिकायत पर उन्होंने सोमवार को समस्त विभागों के आला अधिकारियों को शिविर में बुलाया. शिविर में सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को बुलाकर फार्म ऑनलाइन भराया. साथ ही शौचालय लाभार्थियों को दो हजार की अंतिम किश्त तत्काल प्रदान किए जाने के भी सख्त निर्देश दिए. वहीं नोडल अधिकारी ने जिले के आला अधिकारियों को विभिन्न विभागों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए.
सीडीओ और जिला पूर्ति अधिकारी ने भी दी अहम जानकारियां
सीडीओ संदीप कुमार ने ग्रामीणों से काम और मजदूरी के बारे में जानकारी दी और कहा कि जिन्हें काम न मिला हो और मजदूरी न मिली हो शिकायत करें. वहीं जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने ग्रामीणों को उज्जवला योजना के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए एलपीजी गैस के फायदे गिनाए और रखरखाव, सावधानियों को लेकर विस्तार से रेखांकित किया. उन्होंने ग्रामीणों को पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी दी ग्रामीणों की विस्तार से जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके नैय्यर ने स्वास्थ्य सेवाओं के तहत प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना जननी सुरक्षा योजना और कन्या सुमंगला योजना के बारे में ग्रामीणों की विस्तार से जानकारी देते हुए गर्भवती महिलाओं को राजकीय अस्पताल में प्रसव कराने और गोल्डन कार्ड बनवाने और टीकाकरण कराने के बारे में जागरूक किया. जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने किशोरी बालिकाओं और गर्भवती महिलाओं की जांच और पोषाहार के बारे में जानकारी दी.