सीतापुर: जिले की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस. ने सरकार द्वारा घोषित किए गए तीन दिन के लॉकडाउन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसमें प्रशासन की तैयारियों को बारीकी से देखने के लिए उन्हें भेजा गया है.
तीन दिवसीय दौरा
अपने तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचीं आयुक्त स्टाम्प एवं जिले की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस. ने खैराबाद इलाके में स्थित कोविड-19, एल-1 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने कोरोना के संक्रमित मरीजों के उपचार और मेडिकल स्टाफ के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें दिशा-निर्देश जारी किए.
ट्रॉमा सेंटर का लिया जायजा
नोडल अधिकारी ने खैराबाद क्षेत्र में ही एनएच-24 पर स्थित ट्रॉमा सेंटर का भी जायजा लिया. यह ट्रॉमा सेंटर सपा सरकार में स्वीकृत हुआ था और इसका निर्माण भी सपा सरकार में ही पूरा हो गया था, लेकिन यह ट्रॉमा सेंटर अभी शुरू नहीं हो पाया है. इस ट्रॉमा सेंटर के बाबत उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की.
साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
नोडल अधिकारी ने खैराबाद कस्बे के मोहल्ला माखूपुर का भी दौरा कर वहां स्वच्छता अभियान की जमीनी हकीकत परखी. उन्होंने अधिकारियों को इस संक्रमण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत के दौरान नोडल अधिकारी ने बताया कि यह जिला बाढ़ प्रभावित जिला है. सरकार की ओर से लॉकडाउन को लेकर दिए गए निर्देशों का अनुपालन और बाढ़ संबंधी तैयारियों को लेकर वे अगले दो दिन यहां रूकेंगी और स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली की निगरानी करेंगी.