ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- गरीबों के लिए पीएम मोदी जहर - सीतापुर की न्यूज़

सीतापुर में अहिल्याबाई सामाजिक संगठन के आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई बढ़ती जा रही है.

गरीबों के लिए पीएम मोदी जहर-ओमप्रकाश
गरीबों के लिए पीएम मोदी जहर-ओमप्रकाश
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 7:37 PM IST

सीतापुरः जिले के मिश्रिख स्थित देवा मैरिज लांन में अहिल्याबाई सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में 60 रुपये पेट्रोल था. जब 30 पैसे बढ़ते थे तो ये लोग कपड़े उतार कर धरना देते थे. स्मृति इरानी गैस सिलेंडर लेकर घूमती थीं और चूड़ी प्रधानमंत्री को भेजती थीं. अब वो पीएम मोदी को चूड़ी भेजकर दिखाएं तो मैं मानूगा कि कोई नेता हैं.

इस समय बीजेपी सरकार के पास हिंदू और मुस्लिम के अलावा और कोई मुद्दा नहीं बचा है. दुनिया में पीएम मोदी नंबर एक के झूठे हैं और यूपी के सीएम नंबर 2 के झूठे हैं. सरकार बनने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा था हर खाते में 15,00,000 रुपए आएंगे और दो करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष दी जाएगी. महंगाई घटाई जाएगी, लेकिन इसके सब कुछ उल्टा हुआ. महंगाई इस समय अपने चरम सीमा पर है और वैश्विक महामारी के समय में गरीब आदमी गैस सिलेंडर खरीदने में असमर्थ है. बीजेपी के लोग झूठ बोलने वाले लोग है. मोदी को लोग यशस्वी प्रधानमंत्री कहते हैं. ये किस बात के यशस्वी हैं. भारतीय जनता पार्टी के जितने भी दलाल हैं, 420 हैं, फ्राड हैं. इन्हीं लोगों के लिए पीएम मोदी यशस्वी हैं. यह लोग गरीबों के लिए जहर साबित हो रहे हैं. महगाई के चलते देश में भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है.

ओमप्रकाश राजभर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

2022 में अगर हमारी सरकार बनती है तो किसानों का लोन माफ कर दिया जाएगा. 3 सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. पिछड़ों को अधिकार दिलाए जाएंगे. स्नातक तक शिक्षा फ्री कर दी जाएगी और जो शिक्षा प्राइवेट स्कूल में मुहैया कराई जाती है वही शिक्षा सरकारी स्कूल में भी मुहैया कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- यूपी में गरजे शाह : बुआ-बबुआ के 15 वर्ष पर योगी के 5 साल भारी, विपक्षी करें हार की तैयारी

इस दौरान सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह अर्कवंशी, प्रदेश महासचिव योगेंद्र सिंह अर्कवंशी, राममूर्ति अर्कवंशी, धर्मेंद्र धनगर, शिव कुमार धनगर समेत कई लोग मौजूद रहे.

सीतापुरः जिले के मिश्रिख स्थित देवा मैरिज लांन में अहिल्याबाई सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में 60 रुपये पेट्रोल था. जब 30 पैसे बढ़ते थे तो ये लोग कपड़े उतार कर धरना देते थे. स्मृति इरानी गैस सिलेंडर लेकर घूमती थीं और चूड़ी प्रधानमंत्री को भेजती थीं. अब वो पीएम मोदी को चूड़ी भेजकर दिखाएं तो मैं मानूगा कि कोई नेता हैं.

इस समय बीजेपी सरकार के पास हिंदू और मुस्लिम के अलावा और कोई मुद्दा नहीं बचा है. दुनिया में पीएम मोदी नंबर एक के झूठे हैं और यूपी के सीएम नंबर 2 के झूठे हैं. सरकार बनने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा था हर खाते में 15,00,000 रुपए आएंगे और दो करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष दी जाएगी. महंगाई घटाई जाएगी, लेकिन इसके सब कुछ उल्टा हुआ. महंगाई इस समय अपने चरम सीमा पर है और वैश्विक महामारी के समय में गरीब आदमी गैस सिलेंडर खरीदने में असमर्थ है. बीजेपी के लोग झूठ बोलने वाले लोग है. मोदी को लोग यशस्वी प्रधानमंत्री कहते हैं. ये किस बात के यशस्वी हैं. भारतीय जनता पार्टी के जितने भी दलाल हैं, 420 हैं, फ्राड हैं. इन्हीं लोगों के लिए पीएम मोदी यशस्वी हैं. यह लोग गरीबों के लिए जहर साबित हो रहे हैं. महगाई के चलते देश में भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है.

ओमप्रकाश राजभर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

2022 में अगर हमारी सरकार बनती है तो किसानों का लोन माफ कर दिया जाएगा. 3 सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. पिछड़ों को अधिकार दिलाए जाएंगे. स्नातक तक शिक्षा फ्री कर दी जाएगी और जो शिक्षा प्राइवेट स्कूल में मुहैया कराई जाती है वही शिक्षा सरकारी स्कूल में भी मुहैया कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- यूपी में गरजे शाह : बुआ-बबुआ के 15 वर्ष पर योगी के 5 साल भारी, विपक्षी करें हार की तैयारी

इस दौरान सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह अर्कवंशी, प्रदेश महासचिव योगेंद्र सिंह अर्कवंशी, राममूर्ति अर्कवंशी, धर्मेंद्र धनगर, शिव कुमार धनगर समेत कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.