ETV Bharat / state

TGT परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे छात्र की जगह दे रहा था पेपर - यूपी टीजीटी परीक्षा-2021

यूपी टीजीटी परीक्षा-2021 में सीतापुर जिले में परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज में रविवार सुबह की पाली में अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते मुन्ना भाई को दबोचा लिया गया. पुलिस मुन्ना भाई से पूछताछ कर रही है.

munna bhai caught in tgt exam in sitapur
munna bhai caught in tgt exam in sitapur
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 10:11 PM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में TGT की परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. मुन्ना भाई दूसरे परीक्षार्थी की जगह पेपर दे रहा था. बताया जा रहा है कि फोटो मिलान करते समय मुन्ना भाई को पकड़ने में सफलता हासिल हुई.

जानकारी देते सीओ सिटी.

दरअसल, यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज का है. शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में चल रही TGT की परीक्षा में रविवार को एक अभ्यर्थी की जगह पर अपनी पहचान छिपाकर फर्जी तरीके से परीक्षा देने आए एक मुन्ना भाई धर्मेंद्र को ड्यूटी पर लगे कक्ष निरीक्षकों ने पकड़ लिया. प्रथम पाली में कमलापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार सिंह पुत्र राजा बक्स सिंह को इस परीक्षा केंद्र के कक्ष संख्या 36 में बैठकर परीक्षा देनी थी, लेकिन उपेंद्र कुमार सिंह की जगह पर दूसरा युवक परीक्षा देने पहुंच गया.

परीक्षा से पहले कक्ष निरीक्षकों ने जब जांच की तो उपेंद्र के प्रवेश पत्र में लगे फोटो और उसके स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे युवक की फोटो का मिलान नहीं हो सका, जिसके बाद कक्ष निरीक्षक सुभाष चंद्र राजपूत व रोशनी जायसवाल को कुछ संदेह हुआ. दोनों ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ. कक्ष निरीक्षकों ने इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को दी. प्रधानाचार्य ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को TGT की प्रथम पाली की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज में संचालित हो रही थी. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी उपेंद्र कुमार सिंह के स्थान पर धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति द्वारा परीक्षा दी जा रही थी. फ्लाइंग स्कॉट टीम व विद्यालय प्रशासन द्वारा चेंकिग के दौरान धर्मेंद्र को पड़क लिया गया. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य की तहरीर पर थाना शहर कोतवाली में समुचित धाराओं में अभियोजन पंजीकृत किया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना कोतवाली द्वारा की जा रही है.

पकड़ा गया युवक धर्मेंद्र बिजनौर जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कि दूसरे परीक्षार्थी की जगह टीजीटी (TGT) की परीक्षा का पेपर 30 हजार रुपये लेकर दे रहा था. पुलिस ने मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में TGT की परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. मुन्ना भाई दूसरे परीक्षार्थी की जगह पेपर दे रहा था. बताया जा रहा है कि फोटो मिलान करते समय मुन्ना भाई को पकड़ने में सफलता हासिल हुई.

जानकारी देते सीओ सिटी.

दरअसल, यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज का है. शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में चल रही TGT की परीक्षा में रविवार को एक अभ्यर्थी की जगह पर अपनी पहचान छिपाकर फर्जी तरीके से परीक्षा देने आए एक मुन्ना भाई धर्मेंद्र को ड्यूटी पर लगे कक्ष निरीक्षकों ने पकड़ लिया. प्रथम पाली में कमलापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार सिंह पुत्र राजा बक्स सिंह को इस परीक्षा केंद्र के कक्ष संख्या 36 में बैठकर परीक्षा देनी थी, लेकिन उपेंद्र कुमार सिंह की जगह पर दूसरा युवक परीक्षा देने पहुंच गया.

परीक्षा से पहले कक्ष निरीक्षकों ने जब जांच की तो उपेंद्र के प्रवेश पत्र में लगे फोटो और उसके स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे युवक की फोटो का मिलान नहीं हो सका, जिसके बाद कक्ष निरीक्षक सुभाष चंद्र राजपूत व रोशनी जायसवाल को कुछ संदेह हुआ. दोनों ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ. कक्ष निरीक्षकों ने इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को दी. प्रधानाचार्य ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को TGT की प्रथम पाली की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज में संचालित हो रही थी. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी उपेंद्र कुमार सिंह के स्थान पर धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति द्वारा परीक्षा दी जा रही थी. फ्लाइंग स्कॉट टीम व विद्यालय प्रशासन द्वारा चेंकिग के दौरान धर्मेंद्र को पड़क लिया गया. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य की तहरीर पर थाना शहर कोतवाली में समुचित धाराओं में अभियोजन पंजीकृत किया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना कोतवाली द्वारा की जा रही है.

पकड़ा गया युवक धर्मेंद्र बिजनौर जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कि दूसरे परीक्षार्थी की जगह टीजीटी (TGT) की परीक्षा का पेपर 30 हजार रुपये लेकर दे रहा था. पुलिस ने मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.