सीतापुर : संदना थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जंगली जानवर के हमले से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों की सीएचसी सिधौली के अलावा अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
खालेगढ़ी गांव निवासी रानी खेत में शौच के लिए गई हुई थी. इसी दौरान जंगली जानवर ने महिला पर हमला कर दिया. घायल रानी को सीएचसी सिधौली ले जाया गया, जहां से महिला को ट्रामा सेन्टर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.
वहीं खालेगढ़ी गांव की ही जमुना, गोपाली, रामू व दर्जन भर अपने घरों के बाहर लेटे हुए थे. इसी दौरान जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया. पास के ही के बैशौली गांव में गोकरन, गौरी, कुचिंलाल, इंद्रपाल और पास ही के गांव मिश्रापुर में विटाना, सुखदेई और जसोदा घर के बाहर लेटे थे. इसी दौरान जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया.
रानी, मुन्नीलाल, जसोदा, रामसेवक, इन्द्रपाल,कुंचिलाल,जमुना,सन्नी के परिजनों को घायल अवस्था में सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया गया था. रानी की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया है. वहीं अन्य सभी घायलों को परिजनों ने अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है.