ETV Bharat / state

जंगली जानवर के हमले से दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल, गांव में पसरा सन्नाटा

सीतापुर के अलग-अलग गांवों में जंगली जानवर के हमले से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी सिधौली के अलावा अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

घायल बच्चा.
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 3:13 AM IST

सीतापुर : संदना थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जंगली जानवर के हमले से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों की सीएचसी सिधौली के अलावा अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

दो दर्जन से अधिक लोग घायल.

खालेगढ़ी गांव निवासी रानी खेत में शौच के लिए गई हुई थी. इसी दौरान जंगली जानवर ने महिला पर हमला कर दिया. घायल रानी को सीएचसी सिधौली ले जाया गया, जहां से महिला को ट्रामा सेन्टर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.

वहीं खालेगढ़ी गांव की ही जमुना, गोपाली, रामू व दर्जन भर अपने घरों के बाहर लेटे हुए थे. इसी दौरान जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया. पास के ही के बैशौली गांव में गोकरन, गौरी, कुचिंलाल, इंद्रपाल और पास ही के गांव मिश्रापुर में विटाना, सुखदेई और जसोदा घर के बाहर लेटे थे. इसी दौरान जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया.

रानी, मुन्नीलाल, जसोदा, रामसेवक, इन्द्रपाल,कुंचिलाल,जमुना,सन्नी के परिजनों को घायल अवस्था में सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया गया था. रानी की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया है. वहीं अन्य सभी घायलों को परिजनों ने अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है.

सीतापुर : संदना थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जंगली जानवर के हमले से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों की सीएचसी सिधौली के अलावा अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

दो दर्जन से अधिक लोग घायल.

खालेगढ़ी गांव निवासी रानी खेत में शौच के लिए गई हुई थी. इसी दौरान जंगली जानवर ने महिला पर हमला कर दिया. घायल रानी को सीएचसी सिधौली ले जाया गया, जहां से महिला को ट्रामा सेन्टर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.

वहीं खालेगढ़ी गांव की ही जमुना, गोपाली, रामू व दर्जन भर अपने घरों के बाहर लेटे हुए थे. इसी दौरान जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया. पास के ही के बैशौली गांव में गोकरन, गौरी, कुचिंलाल, इंद्रपाल और पास ही के गांव मिश्रापुर में विटाना, सुखदेई और जसोदा घर के बाहर लेटे थे. इसी दौरान जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया.

रानी, मुन्नीलाल, जसोदा, रामसेवक, इन्द्रपाल,कुंचिलाल,जमुना,सन्नी के परिजनों को घायल अवस्था में सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया गया था. रानी की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया है. वहीं अन्य सभी घायलों को परिजनों ने अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है.

Intro:सीतापुर।संदना थाना क्षेत्र अलग अलग गांवों में देर रात जंगली जानवर के हमले में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.घायलों की सीएचसी सिधौली के अलावा अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.जहां घायलों का उपचार चल रहा है. जंगली जानवर के हमले से क्षेत्र के लोगों में दहसत बनी हुई है.



Body:संदना थाना क्षेत्र के खालेगढी गांव निवासी रानी 50 पत्नी राम प्रसाद गांव के खेतो की तरफ शैच के लिए गई हुई थी.जहां पर जंगली जानवर ने उक्त महिला पर हमला कर दिया.महिला के सोर मचाने पर ग्रामीण गांव के बाहर की तरफ भागे और महिला को जानवर के चंगुल से बचाया. अधेरे के कारण जानवर का पता नही चल सका कौन सा जानवर था. महिला को इलाज के लिए सीएचसी सिधौली लेजाया गया जहां से महिला को ट्रामा सेन्टर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.
वही उपरोक्त गांव निवासी जमुना 18 पुत्री राजेंद्र, गोपाली 35 पुत्र मैकू,रामू 20 पुत्र मुन्नालाल,सुनील 27 पुत्र कल्लू, शैलेंद्र 25 पुत्र राम प्रताप,प्रेम 35 पुत्र राजाराम,मूलचंद 32 पुत्र प्रेमन,छोटे 50 पुत्र लल्लू,रामस्वरूप 55 पुत्र लल्लू, शिवेंद्र 27 पुत्र श्यामसुन्दर जो की अपने घरों के बाहर लेटे व बैठे हुए थे.इस दौरान जंगली जानवर हमला कर घायल कर दिया.
वही क्षेत्र के बैशौली गांव निवासी छोटेलाल 30 पुत्र गोकरन,गौरी 28 पत्नी मुल्लू,कुचिंलाल 25 पुत्र रामभजन,इंद्रपाल 23 पुत्र गोकरन,केशन कुमार 30 पुत्र पुत्र मुल्लू, भी जंगली जानवर के हमले से घायल हो गये.इसी गांव के निकट मिश्रापुर गांव निवासी विटाना 70 पत्नी रामेश्वर,सुखदेई 80 पत्नी रामलाल,पुल्लू 35 पुत्र विश्वनाथ,जसोदा 65 पत्नी गोकुल को घर के बाहर लेटे सभी के जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया.
नंदवन गांव निवासी रमेश 50 पुत्र भगवानदीन,गढीखेरवा गांव निवासी मुन्ना लाल 35 पुत्र रूदन जो कि खेत से घर की ओर आ रहे थे उस दौरान हमला कर घायल कर दिया.
वही क्षेत्र के कुचलाई गांव निवासी राम सेवक 55 पुत्र तुलसी,विनय यादव 33 पुत्र छंगा,खानपुर मजरा कुचलाई निवासी सनी 11 पुत्र पुत्तीलाल, रूबी 12 पुत्र पारसनाथ,विपिन 27 पुत्र रामू,सन्नी 9 पुत्र पुत्तीलाल पर जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया.घयलों का परिजनों द्वारा निजी चिकित्सकों से इलाज करावाय है.
बरबटपुर गांव निवासी रामपति 50 पत्नी मूलचन्द पर जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया.

रानी,मुन्नीलाल,जसोदा, रामसेवक,केशन कुमार,इन्द्र पाल,कुंचिलाल,जमुना,रामपि,सन्नी के परिजनों घायल अवस्था में सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां रानी की गम्भीर हालत देखते हुए डाक्टरों उन्हें लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया है. वही अन्य सभी घायलों को परिजनों ने अलग अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.जहां सभी का उपचार चल रहा है.


Conclusion:


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.