ETV Bharat / state

सहायक अध्यापक ने महिला प्रधानाध्यापिका से की 'गंदी बात', डीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज

सीतापुर में प्राथमिक विद्यालय करनपुर की महिला प्रधानाध्यापिका आरती के साथ स्कूल के सहायक अध्यापक द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. डीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
प्रधानाध्यापिका ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 8:24 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 2:40 PM IST

सीतापुर: जनपद के विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय करनपुर में पिछले 11 वर्षों से कार्यरत महिला प्रधानाध्यापिका आरती के साथ स्कूल में पिछले डेढ़ वर्ष से तैनात सहायक अध्यापक सचिन यादव द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. जिससे पीड़िता ने तंग आकर पुलिस और विभागीय उच्चाधिकारियों से मदद मांगी. लेकिन पुलिस द्वारा मदद न किए जाने से सहायक अध्यापक के हौसले बुलंद है. अब गुरुवार को पीड़िता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, डीएम के निर्देश पर सन्दन थाने में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

वायरल वीडियो.

महिला प्रधानाध्यापिका आरती का आरोप है कि सहायक अध्यापक लगातार उसके साथ अश्लील व्यवहार और अपशब्दों का प्रयोग करता है, जिसको लेकर पिछले डेढ़ वर्ष में दो बार वह निलबिंत भी हो चुका है. लेकिन अपनी और अपने पिता की दबंग प्रवत्ति के कारण उसे पुनः बहाल कर दिया जाता है. उसने इस मामले में पुलिस, बीएसए, बीईओ और अन्य अधिकारियों से शिकायतें की. लेकिन कोई कार्रवाई न होने से सहायक अध्यापक सचिन यादव के हौसले बुलंद है. में बीती 27 जुलाई को प्रार्थना सभा के दौरान अध्यापक द्वारा छात्रों, अभिभावकों और अन्य अधिकारियों के सामने ही उससे अभद्रता की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

यह भी पढ़ें- बरराइच में मदरसों के छात्र-छात्राओं ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

बता दें कि बीती 3 अप्रैल 2022 को अध्यापक ने अध्यापिका के साथ बदतमीजी की, जिसकी शिकायत प्रधानाध्यापिका ने अपने उच्च अधिकारियों से की. वहीं, गुरुवार को पीड़िता द्वारा वीडियो जिलाधिकारी को सौंपा गया. जिसके आधार पर जिलाधिकारी ने प्राथमिक रिपोर्ट 294, 323, 504, 506, 353, 186 और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सीतापुर: जनपद के विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय करनपुर में पिछले 11 वर्षों से कार्यरत महिला प्रधानाध्यापिका आरती के साथ स्कूल में पिछले डेढ़ वर्ष से तैनात सहायक अध्यापक सचिन यादव द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. जिससे पीड़िता ने तंग आकर पुलिस और विभागीय उच्चाधिकारियों से मदद मांगी. लेकिन पुलिस द्वारा मदद न किए जाने से सहायक अध्यापक के हौसले बुलंद है. अब गुरुवार को पीड़िता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, डीएम के निर्देश पर सन्दन थाने में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

वायरल वीडियो.

महिला प्रधानाध्यापिका आरती का आरोप है कि सहायक अध्यापक लगातार उसके साथ अश्लील व्यवहार और अपशब्दों का प्रयोग करता है, जिसको लेकर पिछले डेढ़ वर्ष में दो बार वह निलबिंत भी हो चुका है. लेकिन अपनी और अपने पिता की दबंग प्रवत्ति के कारण उसे पुनः बहाल कर दिया जाता है. उसने इस मामले में पुलिस, बीएसए, बीईओ और अन्य अधिकारियों से शिकायतें की. लेकिन कोई कार्रवाई न होने से सहायक अध्यापक सचिन यादव के हौसले बुलंद है. में बीती 27 जुलाई को प्रार्थना सभा के दौरान अध्यापक द्वारा छात्रों, अभिभावकों और अन्य अधिकारियों के सामने ही उससे अभद्रता की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

यह भी पढ़ें- बरराइच में मदरसों के छात्र-छात्राओं ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

बता दें कि बीती 3 अप्रैल 2022 को अध्यापक ने अध्यापिका के साथ बदतमीजी की, जिसकी शिकायत प्रधानाध्यापिका ने अपने उच्च अधिकारियों से की. वहीं, गुरुवार को पीड़िता द्वारा वीडियो जिलाधिकारी को सौंपा गया. जिसके आधार पर जिलाधिकारी ने प्राथमिक रिपोर्ट 294, 323, 504, 506, 353, 186 और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 5, 2022, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.