ETV Bharat / state

लोकसभा उप चुनाव: नतीजों से पहले ही सपा प्रत्याशियों के जीत के लग गए पोस्टर - भाजपा प्रत्याशी निरहुआ

सीतापुर में सपा कार्यकर्ताओं ने अभी से सपा प्रत्याशियों के पोस्टर लगाकर जीत का दावा पेश किया है. आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के नतीजे अभी नहीं आए हैं. लेकिन, समाजवादी पार्टी ने मान लिया है कि चुनाव में उनकी जीत होगी. बता दें कि रविवार (26 जून) को लोकसभा उपचुनाव के परिणाम आएंगे.

etv bharat
सपा प्रत्याशी के जीत के पोस्टर
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 12:27 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 1:22 PM IST

सीतापुर: आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के नतीजे रविवार (26 जून) को आने हैं. लेकिन, सीतापुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की जीत और भाजपा प्रत्याशी निरहुआ की हार के पोस्टर दीवारों पर अभी से लग गए हैं. इतना ही नहीं पोस्टर में रामपुर से सपा प्रत्याशी आसिम राजा को भी जीत की बधाई दी जा रही है.

आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव में मतदान के नतीजों से पहले ही सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता यह मानकर चल रहे हैं कि यह दोनों सीटें वह जीत गए हैं. लेकिन, यह चुनाव परिणाम से ही पता चलेगा कि किसने बाजी मारी है. सपा कार्यकर्ताओं ने तो प्रत्याशी की जीत की बधाई के पोस्टर और होर्डिंग शहर में लगा दिए हैं. वहीं, सीतापुर के कार्यकर्ता शिवम सिंह को छोटा अखिलेश के नाम से जाना जाता है. शिवम सिंह ने पोस्टर लगाकर चुनाव में जीत का दावा पेश किया है.

कार्यकर्ता शिवम सिंह को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक लेटर भेजा था. उन्होंने पत्र में भी शिवम का नाम छोटा अखिलेश लिखकर भेजा था. इतना ही नहीं अखिलेश यादव शिवम सिंह के परिवार से वीडियो कॉल के जरिए बात भी कर चुके हैं. शिवम सिंह ने रामपुर और आजमगढ़ के सपा प्रत्याशियों की जीत का दावा पेश किया है. इसके साथ ही उन्हें जीत की अग्रिम शुभकामनाएं पोस्टर और होर्डिंग के माध्यम से दी हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में 21 IPS का तबादला, अयोध्या जोन के डीआईजी बने अमरेंद्र प्रसाद सिंह

आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा उपचुनाव की दोनों ही सीटों पर सपा और भाजपा ने अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा रखी है. अब देखना यह है कि परिणाम आने के बाद दोनों ही पार्टियों में किसकी जीत होती है. बता दें कि दोनों ही लोकसभा की सीटों पर काफी समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा बरकरार है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सीतापुर: आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के नतीजे रविवार (26 जून) को आने हैं. लेकिन, सीतापुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की जीत और भाजपा प्रत्याशी निरहुआ की हार के पोस्टर दीवारों पर अभी से लग गए हैं. इतना ही नहीं पोस्टर में रामपुर से सपा प्रत्याशी आसिम राजा को भी जीत की बधाई दी जा रही है.

आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव में मतदान के नतीजों से पहले ही सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता यह मानकर चल रहे हैं कि यह दोनों सीटें वह जीत गए हैं. लेकिन, यह चुनाव परिणाम से ही पता चलेगा कि किसने बाजी मारी है. सपा कार्यकर्ताओं ने तो प्रत्याशी की जीत की बधाई के पोस्टर और होर्डिंग शहर में लगा दिए हैं. वहीं, सीतापुर के कार्यकर्ता शिवम सिंह को छोटा अखिलेश के नाम से जाना जाता है. शिवम सिंह ने पोस्टर लगाकर चुनाव में जीत का दावा पेश किया है.

कार्यकर्ता शिवम सिंह को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक लेटर भेजा था. उन्होंने पत्र में भी शिवम का नाम छोटा अखिलेश लिखकर भेजा था. इतना ही नहीं अखिलेश यादव शिवम सिंह के परिवार से वीडियो कॉल के जरिए बात भी कर चुके हैं. शिवम सिंह ने रामपुर और आजमगढ़ के सपा प्रत्याशियों की जीत का दावा पेश किया है. इसके साथ ही उन्हें जीत की अग्रिम शुभकामनाएं पोस्टर और होर्डिंग के माध्यम से दी हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में 21 IPS का तबादला, अयोध्या जोन के डीआईजी बने अमरेंद्र प्रसाद सिंह

आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा उपचुनाव की दोनों ही सीटों पर सपा और भाजपा ने अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा रखी है. अब देखना यह है कि परिणाम आने के बाद दोनों ही पार्टियों में किसकी जीत होती है. बता दें कि दोनों ही लोकसभा की सीटों पर काफी समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा बरकरार है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 25, 2022, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.