सीतापुर: बार काउंसिल की चेयरपर्सन की हत्या के बाद न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के आदेश दिये गए हैं. बावजूद इसके जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में तमाम खामियां दिख रही हैं. पूरे परिसर की सुरक्षा का जिम्मा चंद सुरक्षा कर्मियों पर छोड़ दिया गया है. अधिवक्ताओ ने सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसे कड़ी करने की मांग की है.
न्यायालय परिसर में सुरक्षा का अभाव
- जिला न्यायालय परिसर लंबे समय से चर्चा में रहा है, क्योंकि इसी न्यायालय परिसर में पेशी पर आए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी.
- जिला न्यायाधीश के केबिन में अधिवक्ताओं ने एसपी के साथ बदसलूकी करते हुए उनके पीआरओ की पिटाई कर दी थी.
- बार काउंसिल की चेयरपर्सन दरवेश कुमारी की हत्या के बाद अदालती परिसरों की सुरक्षा कड़ी करने के आदेश दिये गए हैं.
- ईटीवी की पड़ताल में न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम खामियां दिखाई दी.
- किसी भी आने जाने वाले की कोई तलाशी नहीं ली जा रही थी यहां तक कि बाइक पर ट्रिपलिंग करके लोग आ जा रहे थे.
- सुरक्षा के नाम पर दो गेटों को बंद करके केवल पैदल आवागमन ही करने की व्यवस्था थी.
परिसर में आने वालों की सख्त तलाशी ली जानी चाहिए. साथ ही बाहरी लोगों के वाहनों की न्यायालय परिसर में घुसने पर पाबंदी होनी चाहिए. संदिग्ध व्यक्तियों की कड़ी जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें परिसर में प्रवेश देना चाहिए.
-भानु प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता