ETV Bharat / state

लेखपाल की कलाकारी, 15 महीने तक मरे रहे 'इतवारी'

author img

By

Published : May 19, 2021, 7:44 PM IST

यूपी के सीतापुर में लेखपाल ने एक किसान को कागजों में मृत घोषित कर दिया था. इस संबंध में किसान द्वारा एसडीएम बिसवां अनुपम मिश्रा से शिकायत की तो उन्होंने सही खतौनी सही व्यक्ति को उपलब्ध कराई गई और लेखपाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.

कागजों में मृत घोषित किसान.
कागजों में मृत घोषित किसान.

सीतापुर: जिले में एक किसान इतवारी को लेखपाल ने कागजों में मृत घोषित कर दिया. किसान इतवारी को स्वयं को जिंदा साबित करने में पूरे 15 महीने लग गए. जब वह एसडीएम बिसवां अनुपम मिश्रा के पास पहुंचे तो एसडीएम ने उनको न्याय देते हुए तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और किसान इतवारी को कागजों में जीवित कर दिया.

लेखपाल ने एक किसान को कागजों में मृत घोषित किया

जानें पूरा मामला
जिले की तहसील बिसवां इलाके के पकरिया मजरा रेवान गांव में इतवारी पुत्र नंदा और पासी इतवारी पुत्र नंदन रहते थे. पासी इतवारी नंदन की मौत होने के बाद उनके तीन बेटों लालता, विजयपाल और छोटे के नाम किसान इतवारी की साढ़े 3 बीघा जमीन वरासत में दर्ज हो गई. किसान इतवारी और उसका इकलौता बेटा जब गन्ने का सट्टा बनवाने पहुंचे तब उन्हें पता चला की इतवारी तो अब जिंदा ही नहीं हैं. यह सुनकर वह हैरान रह गया. जिसके बाद किसान इतवारी ने स्वयं को जिंदा साबित करने के लिए लड़ाई लड़नी शुरू की और 15 माह तक वह अफसरों के चक्कर काटता रहा. इसके बाद बिसवां तहसील क्षेत्र के पकरिया मजरा रेवान गांंव निवासी किसान इतवारी ने आईजीआरएस में शिकायत दर्ज कराई थी. हाल ही में बिसवां के एसडीएम बने अनुपम मिश्रा ने पूरे मामले की जांच कराई. 17 फरवरी 2020 को लेखपाल लालता द्वारा इतवारी को कागजो में मृतक दिखा दिया गया था. जिसे उप जिलाधिकारी बिसवां अनुपम मिश्रा ने निरस्त करते हुए उसके खाते पर दर्ज नाम लालता, विजय पाल और छोटे पुत्रगण इतवारी नंदन को निरस्त करते हुए खाते पर दोबारा इतवारी पुत्र नंदा को 17 मई 2021 को दर्ज करा दिया. इस संबंध में लेखपाल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

मानवीय त्रुटि के कारण हुई गलती
एसडीएम बिसवां अनुपम मिश्रा ने बताया कि तहसील बिसवां में आईजीआरएस में एक प्रार्थना पत्र डाला गया था, जिसमें त्रुटिपूर्ण वरासत का मामला था. जिसका तहसील के द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और इसमें पाया गया इतवारी पुत्र नंदा और इतवारी पुत्र नंदन दो अलग अलग व्यक्ति हैं. जांच में पता चला कि लेखपाल से मानवीय त्रुटि के कारण कुछ गलतियां हुई हैं. जिसको तत्काल संज्ञान में लिया गया. सही खतौनी सही व्यक्ति को उपलब्ध कराई गई और लेखपाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- 69 हजार शिक्षकों को राहत, मुख्यमंत्री ने दिए वेतन जारी करने के आदेश

सीतापुर: जिले में एक किसान इतवारी को लेखपाल ने कागजों में मृत घोषित कर दिया. किसान इतवारी को स्वयं को जिंदा साबित करने में पूरे 15 महीने लग गए. जब वह एसडीएम बिसवां अनुपम मिश्रा के पास पहुंचे तो एसडीएम ने उनको न्याय देते हुए तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और किसान इतवारी को कागजों में जीवित कर दिया.

लेखपाल ने एक किसान को कागजों में मृत घोषित किया

जानें पूरा मामला
जिले की तहसील बिसवां इलाके के पकरिया मजरा रेवान गांव में इतवारी पुत्र नंदा और पासी इतवारी पुत्र नंदन रहते थे. पासी इतवारी नंदन की मौत होने के बाद उनके तीन बेटों लालता, विजयपाल और छोटे के नाम किसान इतवारी की साढ़े 3 बीघा जमीन वरासत में दर्ज हो गई. किसान इतवारी और उसका इकलौता बेटा जब गन्ने का सट्टा बनवाने पहुंचे तब उन्हें पता चला की इतवारी तो अब जिंदा ही नहीं हैं. यह सुनकर वह हैरान रह गया. जिसके बाद किसान इतवारी ने स्वयं को जिंदा साबित करने के लिए लड़ाई लड़नी शुरू की और 15 माह तक वह अफसरों के चक्कर काटता रहा. इसके बाद बिसवां तहसील क्षेत्र के पकरिया मजरा रेवान गांंव निवासी किसान इतवारी ने आईजीआरएस में शिकायत दर्ज कराई थी. हाल ही में बिसवां के एसडीएम बने अनुपम मिश्रा ने पूरे मामले की जांच कराई. 17 फरवरी 2020 को लेखपाल लालता द्वारा इतवारी को कागजो में मृतक दिखा दिया गया था. जिसे उप जिलाधिकारी बिसवां अनुपम मिश्रा ने निरस्त करते हुए उसके खाते पर दर्ज नाम लालता, विजय पाल और छोटे पुत्रगण इतवारी नंदन को निरस्त करते हुए खाते पर दोबारा इतवारी पुत्र नंदा को 17 मई 2021 को दर्ज करा दिया. इस संबंध में लेखपाल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

मानवीय त्रुटि के कारण हुई गलती
एसडीएम बिसवां अनुपम मिश्रा ने बताया कि तहसील बिसवां में आईजीआरएस में एक प्रार्थना पत्र डाला गया था, जिसमें त्रुटिपूर्ण वरासत का मामला था. जिसका तहसील के द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और इसमें पाया गया इतवारी पुत्र नंदा और इतवारी पुत्र नंदन दो अलग अलग व्यक्ति हैं. जांच में पता चला कि लेखपाल से मानवीय त्रुटि के कारण कुछ गलतियां हुई हैं. जिसको तत्काल संज्ञान में लिया गया. सही खतौनी सही व्यक्ति को उपलब्ध कराई गई और लेखपाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- 69 हजार शिक्षकों को राहत, मुख्यमंत्री ने दिए वेतन जारी करने के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.