सीतापुर: जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र के चड़रा गांव में बुधवार शाम को गांव के ही श्रीराम व रामपाल के बच्चों में हुए झगड़े को लेकर दोनों शराब के नशे में होने के कारण कहासुनी कर दी. बिवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इस बीच गांव ही रहने वाली बुजुर्ग महला माया देवी (55) बीच-बचाव करने पहुंची. बीच-बचाव के दौरान माया देवी के सिर में लाठी लग जाने के कारण वह बेहोश हो गई. जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
शराब के नशे में दो पक्षों में हुई थी मारपीट
अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने बताया कि बुधवार देर शाम महोली क्षेत्र के चड़रा में गांव में दो पक्षों में शराब पीकर विवाद हुआ था. दोनों पक्ष आपस में फूफेरे व ममेरे भाई हैं. दोनों के बीच कहासुनी हुई फिर बात आगे बढ़ी तो मारपीट होने लगी. इसी दौरान बीच बचाव करने आई बुआ माया देवी (55) के सिर में एक लाठी लग जाने के कारण वाह बेहोश हो गई. जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
एक युवक पुलिस ने हिरासत में लिया
इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाने पर कोई सूचना नहीं दी गई थी. पुलिस ने घटना की जानकारी के लिए श्रीराम के लड़के सोनू को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के अन्य संबंधित बिंदुओं के बारे में गहनता से छानबीन भी की जा रही है. जो वास्तविकता सामने आयेगी उसके सापेक्ष कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.