ETV Bharat / state

पौराणिक तपोभूमि नैमिषारण्य का आईजी लक्ष्मी सिंह ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:22 AM IST

आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को सीतापुर के नैमिषारण्य तोपभूमि का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नवरात्र के पर्व को लेकर ललिता देवी मंदिर में की गई तैयारियों का जायजा लिया.

http://10.10.50.75:नैमिषारण्य का आईजी लक्ष्मी सिंह ने किया निरीक्षण//finalout2/uttar-pradesh-nle/thumbnail/13-April-2021/11382620_257_11382620_1618288245738.png
नैमिषारण्य का आईजी लक्ष्मी सिंह ने किया निरीक्षण

सीतापुर : पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को नैमिषारण्य क्षेत्र में चक्रतीर्थ एवं ललिता देवी मंदिर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नवरात्र मेले को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए.


आईजी ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए तथा सभी प्रवेश द्वारों पर कोविड हेल्प-डेस्क की स्थापना की जाए. मंदिर में आने वाले सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाए. सभी दर्शनार्थियों का हाथ सैनेटाइज कराने के पश्चात एक बार में मंदिर के अन्दर सिर्फ पांच व्यक्तियों के प्रवेश को ही अनुमति दी जाए. सभी लोगों को मास्क लगाने हेतु पीए सिस्टम के माध्यम से निरन्तर प्रेरित किया जाए. सभी धर्मगुरुओं से इस सम्बन्ध में वार्ता कर तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए.


इस दौरान सोमवती अमावस्या में आए दर्शनार्थियों से महोदया द्वारा मास्क लगाने की अपील भी की गयी. भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रिख गिरीश कुमार झा व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख महेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे.

सीतापुर : पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को नैमिषारण्य क्षेत्र में चक्रतीर्थ एवं ललिता देवी मंदिर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नवरात्र मेले को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए.


आईजी ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए तथा सभी प्रवेश द्वारों पर कोविड हेल्प-डेस्क की स्थापना की जाए. मंदिर में आने वाले सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाए. सभी दर्शनार्थियों का हाथ सैनेटाइज कराने के पश्चात एक बार में मंदिर के अन्दर सिर्फ पांच व्यक्तियों के प्रवेश को ही अनुमति दी जाए. सभी लोगों को मास्क लगाने हेतु पीए सिस्टम के माध्यम से निरन्तर प्रेरित किया जाए. सभी धर्मगुरुओं से इस सम्बन्ध में वार्ता कर तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए.


इस दौरान सोमवती अमावस्या में आए दर्शनार्थियों से महोदया द्वारा मास्क लगाने की अपील भी की गयी. भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रिख गिरीश कुमार झा व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख महेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.