सीतापुर: फार्मासिस्ट की पत्नी द्वारा तीन युवतियों से यौन शोषण के मामले को लेकर आईजी लक्ष्मी सिंह मंगलवार को सीतापुर पहुंची और करीब ढाई घंटे तक आरोपियों और पीड़िताओं से पूछताछ की और बयान दर्ज किए. सीओ सिटी के कार्यालय में सबसे पहले उन्होंने कई घंटों तक अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. इस दौरान किसी भी पुलिस अधिकारी को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी.
ये भी पढ़ें-फार्मासिस्ट की पत्नी लड़कियों से कराती थी यौन शोषण, मुकदमा दर्ज
डीएम और एसपी ने की जांच
ग्रामीणों के आरोपों को आईजी ने बताया इस तरह के वीडियो पंचायत चुनाव में बहुत आते हैं. इसकी सत्यता की जांच के बाद ही कुछ कह पाऊंगी. वहीं सनसनीखेज मामले की छानबीन करने डीएम और एसपी हलीम नगर पीएचसी पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की.