ETV Bharat / state

सीतापुर: पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, केस दर्ज - तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां एक पति ने फोन पर अपनी पत्नी तो तीन तलाक दे दिया है. पीड़िता ने दहेज की मांग को लेकर पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी.

etv bharat
पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक.
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 7:13 PM IST

सीतापुर: जिले में मानपुर थाना क्षेत्र में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. कानून की सख्ती के बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने दहेज की मांग को लेकर तलाक देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक.

ढाई साल पहले हुआ था निकाह

मानपुर थाने के अंतर्गत भुड़कुड़ी गांव की रहने वाली रोशनी बानो पुत्री इरशाद अली के मुताबिक करीब ढाई साल पहले उनका निकाह लखीमपुर खीरी के रहने वाले गुफरान अली पुत्र मुन्ना अली के साथ हुआ था. उसके पिता ने दान-दहेज भी दिया था. इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे. उसकी तीन माह की एक बेटी भी है.

ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप

पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले उसके परिवार से बाइक और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. ढाई माह पहले ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था. तब से वह अपने मायके में ही रह रही थी. इसी बीच पति गुफरान अली ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया.

इसे भी पढ़ें सीतापुर में रिश्ता हुआ शर्मसार: 7 वर्षीय मासूम के साथ फूफा ने किया दुष्कर्म

पीड़िता की तहरीर पर थाना मानपुर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है और जांच के तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

सीतापुर: जिले में मानपुर थाना क्षेत्र में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. कानून की सख्ती के बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने दहेज की मांग को लेकर तलाक देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक.

ढाई साल पहले हुआ था निकाह

मानपुर थाने के अंतर्गत भुड़कुड़ी गांव की रहने वाली रोशनी बानो पुत्री इरशाद अली के मुताबिक करीब ढाई साल पहले उनका निकाह लखीमपुर खीरी के रहने वाले गुफरान अली पुत्र मुन्ना अली के साथ हुआ था. उसके पिता ने दान-दहेज भी दिया था. इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे. उसकी तीन माह की एक बेटी भी है.

ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप

पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले उसके परिवार से बाइक और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. ढाई माह पहले ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था. तब से वह अपने मायके में ही रह रही थी. इसी बीच पति गुफरान अली ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया.

इसे भी पढ़ें सीतापुर में रिश्ता हुआ शर्मसार: 7 वर्षीय मासूम के साथ फूफा ने किया दुष्कर्म

पीड़िता की तहरीर पर थाना मानपुर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है और जांच के तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.