सीतापुर: कोरोना काल में लोंगो के लिए रोजगार सबसे बड़ी समस्या है. इस महामारी में तमाम उद्योग और व्यापार बंद होने से लोग बेरोजगार हो गए हैं. वहीं दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर भी काम न मिलने से आर्थिक संकटों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में रोजगार के इच्छुक तमाम लोगों को सेवायोजन विभाग से उम्मीदें दिखाई दे रही हैं. विभाग भी बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार की प्रक्रिया अपना रहा है.
सेवायोजन कार्यालय में करीब 45 से हजार से ज्यादा लोगों ने रोजगार के लिए पंजीकरण करा रखा है. पिछले वर्ष यह संख्या 40 हजार तक सीमित थी. इसमें से 31 सौ लोंगो को पूरे वर्ष में रोजगार दिलाया गया था. पिछले वर्ष सेवायोजन विभाग ने इसके लिए कई रोजगार मेले भी लगाए थे, जिसके माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार दिलाया गया था.
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से फिलहाल रोजगार मेले की आयोजन नहीं किया जा रहा है. इस महामारी के चलते हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में सेवायोजन विभाग पंजीकृत बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार करा रहा है. इससे उद्यमियों और बेरोजगारों के बीच साक्षात्कार कराकर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है.