ETV Bharat / state

बनारस में सपा का पोस्टर प्रदर्शन; लिखा- BHU के बाहर न दिखे भाजपाई, यहां की छात्राएं हैं घबराई - VARANASI NEWS

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में सपा ने किया अनोखा विरोध. पिछले वर्ष 30 सितंबर को आईआईटी बीएचयू की छात्रा संग हुआ था गैंग रेप.

Etv Bharat
बनारस में IIT BHU के बाहर पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते सपाई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 7:37 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीएचयू गेट पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर निकाला, जिसमें लिखा कि यहां ना दिखे भाजपाई... यहां की छात्राएं हैं घबराईं.

बता दें कि पिछले वर्ष 30 सितंबर को आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ गैंग रेप की घटना हुई थी. उसके बाद पूरे देश में हंगामा हुआ था. गैंग रेप के मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े बताए गए थे. तमाम बड़े नेताओं के साथ उनके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी दौर चल रहा है. एक तरफ जहां भाजपा बंटेंगे तो कटेंगे का नारा लगा रही है, तो वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अलग नारा दिया है. सपा नेता संदीप मिश्रा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का चरित्र कैसा है आप देख सकते हैं.

आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले लोग सत्ता पक्ष से जुड़े हैं. इसमें तमाम फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसीलिए हम लोगों ने यहां पर आकर यह पोस्टर जारी किया है. सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों को सरकार बचा रही है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में हम लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह सरकार बेरोजगारों की आवाज को दबा रही है.

ये भी पढ़ेंः हरदोई जेल में आजम के बेटे अब्दुल्ला से मिले नगीना सांसद चंद्रशेखर; बोले- भाई को कुछ हुआ तो योगी सरकार की ईंट से ईंट बजा दूंगा

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीएचयू गेट पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर निकाला, जिसमें लिखा कि यहां ना दिखे भाजपाई... यहां की छात्राएं हैं घबराईं.

बता दें कि पिछले वर्ष 30 सितंबर को आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ गैंग रेप की घटना हुई थी. उसके बाद पूरे देश में हंगामा हुआ था. गैंग रेप के मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े बताए गए थे. तमाम बड़े नेताओं के साथ उनके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी दौर चल रहा है. एक तरफ जहां भाजपा बंटेंगे तो कटेंगे का नारा लगा रही है, तो वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अलग नारा दिया है. सपा नेता संदीप मिश्रा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का चरित्र कैसा है आप देख सकते हैं.

आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले लोग सत्ता पक्ष से जुड़े हैं. इसमें तमाम फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसीलिए हम लोगों ने यहां पर आकर यह पोस्टर जारी किया है. सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों को सरकार बचा रही है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में हम लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह सरकार बेरोजगारों की आवाज को दबा रही है.

ये भी पढ़ेंः हरदोई जेल में आजम के बेटे अब्दुल्ला से मिले नगीना सांसद चंद्रशेखर; बोले- भाई को कुछ हुआ तो योगी सरकार की ईंट से ईंट बजा दूंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.