सीतापुर: राजधानी लखनऊ के लिए सफर करने वाले रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उन्हें जल्द ही सीतापुर-लखनऊ रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. रेल संरक्षा आयुक्त ने मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे की मंडल रेल प्रबंधक के साथ इस ट्रैक का निरीक्षण किया और उसकी बारीकियों को परखा. उनकी स्वीकृति के बाद इस रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
आरवीएनएल ने कल्पतरु पॉवर ट्रांसमीशन लिमिटेड के सहयोग से इस काम को पूरा किया है, जिसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे मोनिका अग्निहोत्री और अपनी तकनीकी टीम के साथ मंगलवार को इस पूरी रेल लाइन का बारीकी से निरीक्षण किया. वे अब अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे, जिसके बाद इस रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा.
पढ़ें- जहां भगवान श्रीराम ने किया था अश्वमेध यज्ञ, आज भी पाए जाते हैं जले चावल और जौ