सीतापुर: जिले में शुक्रवार को सिधौली कोतवाली क्षेत्र के तहसील तिराहे के निकट लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रहे ट्रक (HR 58 B6569) ने ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे रिक्शे पर सवार निर्मला देवी (50) पत्नी कमल किशोर उछलकर ट्रक के नीचे जा गिरीं. ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः ऑटो पलटने से दो लोगों की मौत, दो घायल
ऐसे हुआ हादसा
महिला के पति कमल किशोर ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के अनुसार निर्मला देवी (50) निवासी अल्लीपुर थाना संदना एक गर्भवती महिला सीता पत्नी रामसागर निवासी लोहजरा थाना संदना को लेकर ई-रिक्शा से सिधौली इलाज के लिए आई थीं. वह सिधौली कोतवाली क्षेत्र के तहसील तिराहे के निकट ई रिक्शे पर निर्मला देवी, सीता रामसागर सहित दो अन्य सवारियां बैठी हुई थीं. लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रहे ट्रक ने ई रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे ई रिक्शा राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर पलट गया. इसी दौरान निर्मला देवी उछल कर ट्रक के नीचे जा गिरीं. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कुछ दूर पर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया. पुलिस ट्रक को अपने कब्जे कर ले कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.