सीतापुर: जिले कोतवाली देहात क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी लवकुश व पुरूषोत्तम शराब के नशे में थे. किसी बात को लेकर अपने सगे भाई मनोज व उसकी गर्भवती पत्नी व बेटी की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. इस मार पीट में मनोज की गर्भवती पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला का उपचार चल रहा है, महिला के सर में काफी चोट आई है.
पीड़ित गर्भवती महिला के पति मनोज का कहना है कि मेरे भाई लवकुश व पुरूषोत्तम ने शराब के नशे में मुझे व मेरी पत्नी और बेटी को लाठी-डंडों से मारा पीटा. मेरी पत्नी गर्भवती है. आए दिन शराब के नशे में गाली गलौज और लड़ाई झगड़ा करता रहते हैं.
कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि महिला के पति की तहरीर पर आरोपी युवकों के विरुद्ध संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. मामले की जांच की जा रही है.