ETV Bharat / state

सीतापुर: डीएम ने फल एवं गल्ला मण्डी खोलने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:24 PM IST

यूपी के सीतापुर में डीएम अखिलेश तिवारी ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अन्तर्गत जिला औद्यानिक मिशन की बैठक की. इस दौरान लापरवाही मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने शनिवार से फल एवं गल्ला मण्डी खोलने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
बैठक.

सीतापुर: जनपद में डीएम अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अन्तर्गत जिला औद्यानिक मिशन की बैठक हुई. इस बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई. बैठक के दौरान वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 की प्रगति का विवरण प्रस्तुत करने में लापरवाही, उच्चाधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण न कराने और कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला उद्यान अधिकारी को डीएम ने फटकार लगाई. साथ ही कार्यों में सुधार किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये.

मण्डी को खोलने के दिये गये निर्देश
जिलाधिकारी ने सैंपलिंग में लापरवाही बरतने के लिये नवीन गल्ला मण्डी सीतापुर के अधिकारियों को भी फटकार लगायी. डीएम ने उन्हें निर्देश दिये कि मंडी परिसर में कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराया जाए. साथ ही सैनिटाइजेशन कराते हुये शनिवार से मण्डी खोलकर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि मण्डी परिसर में केवल उन्हीं व्यापारियों, कर्मचारियों, थोक विक्रेताओं को प्रवेश की अनुमति दी जाये, जिनका कोरोना टेस्ट कर लिया गया है.

मण्डी के गेट पर नियमित रूप से स्क्रीनिंग करायी जाये. सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने मण्डी में रैण्डम सैम्पलिंग नियमित रूप से कराये जाने के भी निर्देश दिये. कई दिन पूर्व जिले में एक सब्जी व्यापारी में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद फल एवं सब्जी मंडी को बंद करा दिया गया था. इसके बाद से व्यापारी मंडी परिसर के बाहर अपना कारोबार कर रहे हैं.

सीतापुर: जनपद में डीएम अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अन्तर्गत जिला औद्यानिक मिशन की बैठक हुई. इस बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई. बैठक के दौरान वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 की प्रगति का विवरण प्रस्तुत करने में लापरवाही, उच्चाधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण न कराने और कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला उद्यान अधिकारी को डीएम ने फटकार लगाई. साथ ही कार्यों में सुधार किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये.

मण्डी को खोलने के दिये गये निर्देश
जिलाधिकारी ने सैंपलिंग में लापरवाही बरतने के लिये नवीन गल्ला मण्डी सीतापुर के अधिकारियों को भी फटकार लगायी. डीएम ने उन्हें निर्देश दिये कि मंडी परिसर में कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराया जाए. साथ ही सैनिटाइजेशन कराते हुये शनिवार से मण्डी खोलकर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि मण्डी परिसर में केवल उन्हीं व्यापारियों, कर्मचारियों, थोक विक्रेताओं को प्रवेश की अनुमति दी जाये, जिनका कोरोना टेस्ट कर लिया गया है.

मण्डी के गेट पर नियमित रूप से स्क्रीनिंग करायी जाये. सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने मण्डी में रैण्डम सैम्पलिंग नियमित रूप से कराये जाने के भी निर्देश दिये. कई दिन पूर्व जिले में एक सब्जी व्यापारी में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद फल एवं सब्जी मंडी को बंद करा दिया गया था. इसके बाद से व्यापारी मंडी परिसर के बाहर अपना कारोबार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.