सीतापुर : जिले में पुन: कोरोना के मामलों को देखते हुए डीएम ने जिले के 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों को 30 अप्रैल तक बन्द करने का निर्देश दिया है. साथ ही जिले में रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की गई है.
जिले में लगा रात्रि कर्फ्यू
सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अपनी अपील में कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में हम लोग देख रहे हैं कि इसमें संक्रमण की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं. शासन के निर्देशों के अनुरूप हम लोगों ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. जिले के सभी 12वीं तक के विद्यालय 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन का लगातार प्रयास चल रहा है जो कोविड प्रोटोकाल है, मास्क, 2 गज की दूरी, हैंड सेनीटाइजर से बार-बार हाथ धोना जरूरी है. डीएम ने कहा कि इन नियमों का पालन हमारे जनपद वासी करें तो काफी हद तक हम संक्रमण से बचा सकते हैं. यही मेरी सबसे अपील है.
इसे भी पढ़ें- आडवाणी सहित 32 आरोपियों को किया था बरी, अब बने उप लोकायुक्त
डीएम ने कहा कि कर्फ्यू में आवश्यक सेवाएं हैं, जैसे रात्रि काल में कोई बाहर से आ रहा है उनको छूट है. इसी प्रकार जो हमारे कारखाने और चीनी मिले हैं इनके भी कर्मियों को छूट है. अगर कोई अन्य व्यक्ति निकलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं कलेक्ट्रेट के गेट पर जिलाधिकारी से मिलने वाले लोगों को पहले हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की चेकिंग के बाद ही अंदर भेजे जाने के आदेश दिए गए हैं.