ETV Bharat / state

राजस्व कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, दिए दिशा-निर्देश - अतिक्रमण

सीतापुर जिलाधिकारी ने बैठक कर राजस्व कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. जाति, निवास और आय प्रमाण पत्रों से संबंधित समस्याओं का समय पर निपटारा करने का भी निर्देश दिया गया.

शीतलहर को देखते हुए DM ने अलाव जलवाने के दिये निर्देश
शीतलहर को देखते हुए DM ने अलाव जलवाने के दिये निर्देश
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 2:53 PM IST

सीतापुर: कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जाति, निवास एवं आय प्रमाण-पत्रों से संबंधित प्रकरणों का समय से निपटारा करते हुए आवेदकों को प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराए जाएं. इस बैठक में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक के साथ सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार उपस्थित रहे.


आवेदन लंबित पाए जाने पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि जाति, निवास एवं आय प्रमाण-पत्रों से संबंधित प्रकरणों का समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. तकनीकी समस्या का तत्काल निस्तारण कराया जा सके. आवेदन लम्बित पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए उसका वेतन रोक दिया जाएगा. इस दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारियों एवं सभी उपजिलाधिकारियों को नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए.


आम लोगों के लिए ठंड से बचाव के उपाय पर जोर

कम्बल वितरण के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि गरीब व पात्र लाभार्थियों की सूची बना ली जाए, ताकि कम्बल वितरण में देरी न हो. साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि अत्यधिक शीत एवं कोहरे की स्थिति में दिन में भी अलाव जलाए जाएं, ताकि जनता को असुविधा न हो.

लंबित विभागीय मामलों का जल्द निपटारा करने के निर्देश

आवासों के आवंटन के लिए पात्र लाभार्थियों की सूची बनाने को लेकर जिलाधिकारी ने सरकारी जमीनों पर से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लम्बित विभागीय कार्रवाईयों का शीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मृतक आश्रित भर्ती का कोई प्रकरण लम्बित न रहे. तहसील बिसवां स्तर पर अनेक प्रकरणों में खराब प्रदर्शन और अधिक लम्बित प्रकरण होने पर कड़े निर्देश देते हुए लम्बित कार्यों का गुणवत्तापूर्ण समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए.

सीतापुर: कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जाति, निवास एवं आय प्रमाण-पत्रों से संबंधित प्रकरणों का समय से निपटारा करते हुए आवेदकों को प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराए जाएं. इस बैठक में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक के साथ सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार उपस्थित रहे.


आवेदन लंबित पाए जाने पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि जाति, निवास एवं आय प्रमाण-पत्रों से संबंधित प्रकरणों का समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. तकनीकी समस्या का तत्काल निस्तारण कराया जा सके. आवेदन लम्बित पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए उसका वेतन रोक दिया जाएगा. इस दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारियों एवं सभी उपजिलाधिकारियों को नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए.


आम लोगों के लिए ठंड से बचाव के उपाय पर जोर

कम्बल वितरण के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि गरीब व पात्र लाभार्थियों की सूची बना ली जाए, ताकि कम्बल वितरण में देरी न हो. साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि अत्यधिक शीत एवं कोहरे की स्थिति में दिन में भी अलाव जलाए जाएं, ताकि जनता को असुविधा न हो.

लंबित विभागीय मामलों का जल्द निपटारा करने के निर्देश

आवासों के आवंटन के लिए पात्र लाभार्थियों की सूची बनाने को लेकर जिलाधिकारी ने सरकारी जमीनों पर से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लम्बित विभागीय कार्रवाईयों का शीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मृतक आश्रित भर्ती का कोई प्रकरण लम्बित न रहे. तहसील बिसवां स्तर पर अनेक प्रकरणों में खराब प्रदर्शन और अधिक लम्बित प्रकरण होने पर कड़े निर्देश देते हुए लम्बित कार्यों का गुणवत्तापूर्ण समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.