ETV Bharat / state

सीतापुर: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक केन्द्र बनाने के निर्देश

यूपी के सीतापुर जिले में डीएम अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक के दौरान डीएम ने सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर पेश की गयी रिपोर्ट की समीक्षा की.

बैठक करते अधिकारी.
बैठक करते अधिकारी.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:23 AM IST

सीतापुर: डीएम अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई. डीएम ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सूचनाएं निर्धारित प्रारूप पर समय से प्रस्तुत की जाए.

बैठक के दौरान डीएम ने सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, ई-वेस्ट मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन वेस्ट मैनेजमेंट और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की रिपोर्ट की समीक्षा की. डीएम ने सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परफार्मेंस आडिट से संबंधित सूचनाएं निर्धारित प्रारूप पर शीघ्र उपलब्ध कराएं. उन्होंने जलाशयों, वेटलैण्ड, तालाबों एवं झीलों से संबंधित कार्य योजना समय से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डॉ. अनिरूद्ध पाण्डेय ने कार्य योजना प्रस्तुत की.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक केन्द्र बनाए जाने के निर्देश
डीएम अखिलेश तिवारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खनन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अन्तर्गत जिला खनिज न्यास की धनराशि द्वारा बाढ़ प्रभावित तहसीलों लहरपुर, बिसवां एवं महमूदाबाद में स्थलों का चयन करते हुए एक-एक सामुदायिक केन्द्र का प्रस्ताव तैयार कराया जाए.

डीएम ने कहा कि इस बहुद्देशीय सामुदायिक केन्द्र में पेयजल, समर्सिबल, विद्युत,शेड आदि की व्यवस्था कराई जा सकेगी तथा बाढ़ के दौरान इसे आश्रय स्थल के रूप में उपयोग किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त अन्य अवसरों पर भी इसका उपयोग किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिये बड़े क्षेत्रफल वाले स्थल चयनित किए जाएं, जिससे पशुओं को बांधने के लिये भी जगह उपलब्ध रहे.

सीतापुर: डीएम अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई. डीएम ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सूचनाएं निर्धारित प्रारूप पर समय से प्रस्तुत की जाए.

बैठक के दौरान डीएम ने सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, ई-वेस्ट मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन वेस्ट मैनेजमेंट और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की रिपोर्ट की समीक्षा की. डीएम ने सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परफार्मेंस आडिट से संबंधित सूचनाएं निर्धारित प्रारूप पर शीघ्र उपलब्ध कराएं. उन्होंने जलाशयों, वेटलैण्ड, तालाबों एवं झीलों से संबंधित कार्य योजना समय से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डॉ. अनिरूद्ध पाण्डेय ने कार्य योजना प्रस्तुत की.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक केन्द्र बनाए जाने के निर्देश
डीएम अखिलेश तिवारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खनन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अन्तर्गत जिला खनिज न्यास की धनराशि द्वारा बाढ़ प्रभावित तहसीलों लहरपुर, बिसवां एवं महमूदाबाद में स्थलों का चयन करते हुए एक-एक सामुदायिक केन्द्र का प्रस्ताव तैयार कराया जाए.

डीएम ने कहा कि इस बहुद्देशीय सामुदायिक केन्द्र में पेयजल, समर्सिबल, विद्युत,शेड आदि की व्यवस्था कराई जा सकेगी तथा बाढ़ के दौरान इसे आश्रय स्थल के रूप में उपयोग किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त अन्य अवसरों पर भी इसका उपयोग किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिये बड़े क्षेत्रफल वाले स्थल चयनित किए जाएं, जिससे पशुओं को बांधने के लिये भी जगह उपलब्ध रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.