ETV Bharat / state

सीतापुर जिलाधिकारी का निर्देश, गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूरा करें कार्यदायी संस्थाएं

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देशित किया.

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने समीक्षा बैठक की
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने समीक्षा बैठक की
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 2:51 PM IST

सीतापुर : जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी कार्यदायी संस्थाएं समय से कार्य पूरा करें. इसके साथ ही कार्यों की बेहतर गुणवत्ता को भी सुनिश्चित किया जाये. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस लाइन से नैपालापुर सम्पर्क मार्ग के सुधार एवं चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रेषित करें. उन्होंने बारिश के कारण क्षतिग्रस्त होने वाली सड़कों को भी तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये.

डीएम ने नलकूप विभाग के अधिकारियों को अवशेष हैण्डपम्पों का कार्य तत्काल पूर्ण करने के भी निर्देश दिये. धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने डिप्टी आरएमओ को समय से क्रय केन्द्र संचालन एवं अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया. अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि योजना के तहत कराये जा रहे कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त की गयी सड़कें तत्काल ठीक करायी जायें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.

जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि पारदर्शी किसान योजना एवं अन्य योजनाओं का अवशेष फीडिंग कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाये और खाद आपूर्ति में अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई की जाये. सेतु निगम के अधिकारियों को लखनऊ-लखीमपुर मार्ग पर बिजवार के पास निर्माणाधीन पुलों के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने नई सड़कों के निर्माण, वेलनेस सेन्टर, महिला हेल्पलाइन, नगरीय स्ट्रीट लाईट, स्वच्छत भारत मिशन, विद्युत आपूर्ति, एक जनपद एक उत्पाद, कन्या सुमंगला योजना एवं आयुष्मान भारत योजना आदि योजनाओं की प्रगति की भी गहन समीक्षा की. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आलोक वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए ए.के.सिंह, जिला विकास अधिकारी राकेश पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को ही जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों के परिवहन में प्रयोग होने वाले वाहनों के चालकों का चरित्र सत्यापन अवश्य कराया जाये तथा वाहनों का फिटनेस भी अनिवार्य है. उन्होंने निर्देश दिये कि ओवर लोडेड वाहनों एवं नियमों को तोड़ने वाले चालकों को चिन्हित करते हुये कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाये.

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी ठेकेदार निर्धारित क्षमता व मात्रा से अधिक लकड़ी का परिवहन न करें. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि टोल प्लाजा पर वेंइग इन मोशन मशीन स्थापित करायी जाये, जिससे ओवर लोडेड वाहनों के चिन्हीकरण में आसानी हो. सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डा. उदित नारायन पाण्डेय ने बिन्दुवार बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया तथा अभी तक की गयी प्रवर्तन कार्रवाई तथा दुर्घटना रोकने के लिये किये गये प्रयासों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया.

सीतापुर : जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी कार्यदायी संस्थाएं समय से कार्य पूरा करें. इसके साथ ही कार्यों की बेहतर गुणवत्ता को भी सुनिश्चित किया जाये. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस लाइन से नैपालापुर सम्पर्क मार्ग के सुधार एवं चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रेषित करें. उन्होंने बारिश के कारण क्षतिग्रस्त होने वाली सड़कों को भी तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये.

डीएम ने नलकूप विभाग के अधिकारियों को अवशेष हैण्डपम्पों का कार्य तत्काल पूर्ण करने के भी निर्देश दिये. धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने डिप्टी आरएमओ को समय से क्रय केन्द्र संचालन एवं अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया. अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि योजना के तहत कराये जा रहे कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त की गयी सड़कें तत्काल ठीक करायी जायें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.

जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि पारदर्शी किसान योजना एवं अन्य योजनाओं का अवशेष फीडिंग कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाये और खाद आपूर्ति में अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई की जाये. सेतु निगम के अधिकारियों को लखनऊ-लखीमपुर मार्ग पर बिजवार के पास निर्माणाधीन पुलों के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने नई सड़कों के निर्माण, वेलनेस सेन्टर, महिला हेल्पलाइन, नगरीय स्ट्रीट लाईट, स्वच्छत भारत मिशन, विद्युत आपूर्ति, एक जनपद एक उत्पाद, कन्या सुमंगला योजना एवं आयुष्मान भारत योजना आदि योजनाओं की प्रगति की भी गहन समीक्षा की. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आलोक वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए ए.के.सिंह, जिला विकास अधिकारी राकेश पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को ही जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों के परिवहन में प्रयोग होने वाले वाहनों के चालकों का चरित्र सत्यापन अवश्य कराया जाये तथा वाहनों का फिटनेस भी अनिवार्य है. उन्होंने निर्देश दिये कि ओवर लोडेड वाहनों एवं नियमों को तोड़ने वाले चालकों को चिन्हित करते हुये कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाये.

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी ठेकेदार निर्धारित क्षमता व मात्रा से अधिक लकड़ी का परिवहन न करें. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि टोल प्लाजा पर वेंइग इन मोशन मशीन स्थापित करायी जाये, जिससे ओवर लोडेड वाहनों के चिन्हीकरण में आसानी हो. सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डा. उदित नारायन पाण्डेय ने बिन्दुवार बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया तथा अभी तक की गयी प्रवर्तन कार्रवाई तथा दुर्घटना रोकने के लिये किये गये प्रयासों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.