सीतापुर: सिधौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बकरी को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो की हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया, जहां से डाक्टरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- सीतापुर: युवती की हत्या की जांच में लापरवाही, एसपी ने दिए जांच के आदेश
बकरी को लेकर हुआ विवाद-
- सिधौली कोतवाली क्षेत्र के बनियानी गांव निवासी राममोहन शुक्ला के मकान में सोमवार दोपहर को दो बकरियां घुस गईं.
- जिसको लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई और मामला वहीं समाप्त हो गया.
- बीती देर रात उसी मुद्दे पर दोनों पक्ष एक बार फिर भिड़ गए.
- जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर का घेराव कर मारपीट शुरू कर दी.
- जिससे दोनों समुदायों के पांच लोग घायल हो गए.
- सूचना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस, प्रभारी, क्षेत्राधिकारी सिधौली उदय प्रताप सिंह पहुंचे.
- पुलिस ने दोनों तरफ के घायलों को सीएचसी सिधौली पहुंचाया.
- जहां से डाक्टरों ने जाहिदा अली पुत्र मुस्तफा और दुर्गेश पुत्र छोटेलाल की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
झगड़ा दो परिवारों का है. घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों की हालत अब ठीक है. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. गांव में भारी मात्र में पुलिस बल तैनात किया गया है.
-उदय प्रताप सिंह , प्रभारी क्षेत्राधिकारी