सीतापुर: रामपुर कला थाना क्षेत्र के सोहरिया गांव में दो दिनों से लापता युवक का शव गांव के बाहर एक तालाब में उतराता मिला. मृतक के पिता ने तीन व्यक्तियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
6 दिन से लापता था युवक
रामपुर थाना क्षेत्र के सोहरिया गांव में गुरुवार को एक युवक तालाब किनारे शौच के लिए गया था. तभी उसने तालाब में एक शव को उतराते हुए देखा. इसकी सूचना लोगों द्वारा रामपुर कला पुलिस को दी गई. गांव निवासी विशेश्वर को भी इसकी खबर दी गई क्योंकि विशेश्वर का 22 वर्षीय पुत्र बीते 6 अक्टूबर से लापता था. शव को तालाब से बाहर निकाला गया, तो शव की पहचान सर्वेश 22 पुत्र विशेश्वर के रुप में हुई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक के पिता ने तेजनीपुर निवासी करूणेश कुमार, दुधरा गांव निवासी सहुल, सोहरिया गांव निवासी रामबिलास पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.