सीतापुर: संदना थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गोमती नदी में एक युवक का शव उतराता हुआ पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने युवक को नदी में डुबोकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने विरोध भी दर्ज कराया. पुलिस अधीक्षक ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दो पक्षों में हुआ था विवाद
- मामला संदना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है.
- शुक्रवार को पंकज पुत्र जगदीश और राजू पुत्र बच्चू के बीच में मारपीट हुई.
- मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को शांत कराया.
- शनिवार को एक बार फिर दोनों पक्षों में मारपीट हुई, इस दौरान गोली भी चली.
- गोली लगने से पंकज पुत्र जगदीश घायल हो गया.
- घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
- पुलिस ने घटना में राजू समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
गोमती नदी में मिला शव
- घटना के बाद से गायब दूसरे पक्ष के राजू का शव बुधवार को गोमती नदी में उतराता पाया गया.
- परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है.
- सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात है.
- भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिलाया.
यह भी पढ़ें- जेवर एयरपोर्ट बनाने वाली ज्यूरिख कंपनी को मिला कंडीशनल लेटर ऑफ अवार्ड