सीतापुर: जिले में दबंग निवर्तमान प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक शख्स के घर पर धावा बोल दिया. निवर्तमान प्रधान ने इस दौरान एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया. घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित की तरफ से प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
जानें पूरा मामला
जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी अशफाक के घर गांव का ही दबंग पूर्व प्रधान कमलेश मौर्य अपने हाथ में अवैध तमंचा लेकर पहुंचा. उसके साथ गांव के ही बेंचेलाल, राकेश, नितिन थे. इस दौरान उनलोगों ने अशफाक के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर कमलेश मौर्य ने अवैध असलहे से अशफाक के ऊपर फायर कर दिया. अशफाक के दाहिने कंधे में गोली लग गई. इसके बाद कमलेश मौर्य के साथी ने अशफाक की पत्नी की लाठीडंडों से पिटाई करते हुए घर में रखा सामान तोड़ दिया. गोली चलने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग एकत्रित होने लगे तो हमलावर खेतों की तरफ भाग गए. घायल अशफाक ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. परिजनों ने घायल को सीएचसी हरगांव में भर्ती करायास, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
तो इसलिए मारी गोली
करीब 3 माह पहले निवर्तमान प्रधान कमलेश मौर्य की गांव के ही रहने वाले पुष्पेंद्र के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई थी. घटना को लेकर पुष्पेंद्र ने निवर्तमान प्रधान कमलेश आदि पर मुकदमा लिखाया था. जिसमें घायल युवक अशफाक गवाह है. अशफाक का आरोप है कि गवाही न देने को लेकर कमलेश और उसके साथियों के द्वारा उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन वह गवाही देने के लिए तैयार है. इसी बात को लेकर कमलेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर धावा बोल दिया और लाठी-डंडों से पीटने लगे. विरोध करने पर गोली मार दी.
इस घटना के संबंध में सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307, 323, 504, 506, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर धारा 34 की बढोत्तरी की गयी. आरोपी बेंचेलाल और नितिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.