ETV Bharat / state

बदमाशों ने ढाबा संचालक की ऐसे की हत्या - ढाबा संचालक की चाकू से गोदकर हत्या

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर एक ढाबा संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. ढाबे की गुल्लक का ताला भी टूटा मिला है. आशंका जताई जा रही है कि लूट के बाद ढाबा संचालक की हत्या कर दी गई है. हालांकि, हत्यारों का पता नहीं चल सका है.

Dhaba operator killed in sitapur
सीतापुर में ढाबा संचालक की हत्या.
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 7:06 PM IST

सीतापुर: जिले के खैराबाद कस्बे के महेंद्री टोला निवासी अशोक कुमार (60) राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर खैराबाद थाना क्षेत्र में बिनौरा गांव के पास गुप्ता फैमिली के नाम से ढाबा चलाते हैं. बीती रात को अशोक अपने ढाबे पर ही सोए हुए थे. सोमवार सुबह उनका बेटा ढाबे पर पहुंचा तो अशोक की लाश खून से सनी हुई पड़ी मिली. शरीर और चेहरे पर धारदार हथियार के कई जख्म थे. उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद मृतक के बेटे ने पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर ओपी राय सहित कई पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच-पड़ताल की. जांच में पता चला कि ढाबे में रखी गुल्लक का ताला टूटा हुआ है, जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि लूट का विरोध करने पर ढाबा संचालक की हत्या की गई है. इस मामले की जांच-पड़ताल जारी है.

परिजनों ने नहीं दी तहरीर

सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि किसी के खिलाफ परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

सीतापुर: जिले के खैराबाद कस्बे के महेंद्री टोला निवासी अशोक कुमार (60) राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर खैराबाद थाना क्षेत्र में बिनौरा गांव के पास गुप्ता फैमिली के नाम से ढाबा चलाते हैं. बीती रात को अशोक अपने ढाबे पर ही सोए हुए थे. सोमवार सुबह उनका बेटा ढाबे पर पहुंचा तो अशोक की लाश खून से सनी हुई पड़ी मिली. शरीर और चेहरे पर धारदार हथियार के कई जख्म थे. उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद मृतक के बेटे ने पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर ओपी राय सहित कई पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच-पड़ताल की. जांच में पता चला कि ढाबे में रखी गुल्लक का ताला टूटा हुआ है, जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि लूट का विरोध करने पर ढाबा संचालक की हत्या की गई है. इस मामले की जांच-पड़ताल जारी है.

परिजनों ने नहीं दी तहरीर

सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि किसी के खिलाफ परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.