सीतापुर: जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में रात में ग्राम प्रधान के घर में चोरी करने आए 3 चोरों की ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. एक चोर पर दर्जनों ग्रामीण लाठी डंडों से पिटाई करने के लिए टूट पड़े. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने ही चोरों को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां एक की मौत हो गई. वहीं, एक घायल को लखनऊ रेफर किया गया है. इस मामले में ग्राम प्रधान और आरोपी चोरों की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढ़े-बच्चों के बीच हुए विवाद में महिला डॉक्टर पर मारपीट का आरोप, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात में लोकिया गांव में अखिलेश भार्गव के घर भोंदू (40) मथुरा, अंकित (20) निवासी रसोड़ा और आशीष मथुरा चोरी करने आए थे. आहट पाकर रात में ही परिजनों की आंख खुल गई. शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने चोरों को घेरकर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों की पिटाई से चोर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने ही पुलिस की मदद से घायल चोरों को अस्पताल पहुंचाया. जहां से घायल भोंदू और अंकित को जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने यहां भोंदू को मृत घोषित कर दिया. घायल चोरों ने ग्रामीणों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. वहीं, अखिलेश ने चोरों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है. एसपी चक्रेश मिश्रा ने मामले की जांच के निर्देश देते हुए कार्रवाई की बात कही है.