ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्याः सीतापुर में व्यापारी नेता का मिला खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस - व्यापारी नेता विनय गुप्ता

सीतापुर के प्रतिष्ठित व्यापारी नेता विनय गुप्ता (Business Leader Vinay Gupta) का खून से लथपथ शव आढ़त में पाया गया. व्यापारी नेता के मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल कर रही है.

ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 9:00 PM IST

सीतापुर: शहर के गल्ला मंडी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार की दोपहर एक प्रतिष्ठित व्यापारी नेता का शव मंडी के आढ़त में मिलने पर हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

शहर के गल्ला मंडी में व्यापारी नेता विनय गुप्ता की आढ़त है. विनय गुप्ता को पूर्व विधायक ओम प्रकाश गुप्ता का करीबी माना जाता था. शुक्रवार की दोपहर विनय गल्ला मंडी स्थित आढ़त में बैठे हुए थे. अचानक उन्हें खून लथपथ देख अन्य व्यापारियों ने शोर मचाया. व्यापारी नेता को खून से लथपथ देख अन्य व्यापारियों ने उन्हें इलाज के लिए सीतापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने व्यापारी नेता को मृत घोषित कर दिया.

व्यापारी नेता विनय गुप्ता की मौत की सूचना पर पूरे शहर में फैल गई. जानकारी होने पर पूर्व विधायक अनूप गुप्ता समेत कई व्यापारी नेता उनके घर पहुंच गए. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी नेता पर काफी कर्जा है. इसके अलावा उनकी पत्नी कैंसर नामक बीमारी से पीड़ित हैं. इस वजह से व्यापारी नेता परेशान चल रहे थे. शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि व्यापारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आस-पास लगे सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है. प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है. हालांकि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सीतापुर: शहर के गल्ला मंडी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार की दोपहर एक प्रतिष्ठित व्यापारी नेता का शव मंडी के आढ़त में मिलने पर हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

शहर के गल्ला मंडी में व्यापारी नेता विनय गुप्ता की आढ़त है. विनय गुप्ता को पूर्व विधायक ओम प्रकाश गुप्ता का करीबी माना जाता था. शुक्रवार की दोपहर विनय गल्ला मंडी स्थित आढ़त में बैठे हुए थे. अचानक उन्हें खून लथपथ देख अन्य व्यापारियों ने शोर मचाया. व्यापारी नेता को खून से लथपथ देख अन्य व्यापारियों ने उन्हें इलाज के लिए सीतापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने व्यापारी नेता को मृत घोषित कर दिया.

व्यापारी नेता विनय गुप्ता की मौत की सूचना पर पूरे शहर में फैल गई. जानकारी होने पर पूर्व विधायक अनूप गुप्ता समेत कई व्यापारी नेता उनके घर पहुंच गए. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी नेता पर काफी कर्जा है. इसके अलावा उनकी पत्नी कैंसर नामक बीमारी से पीड़ित हैं. इस वजह से व्यापारी नेता परेशान चल रहे थे. शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि व्यापारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आस-पास लगे सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है. प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है. हालांकि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- जमानत पर जेल से बाहर आये हत्यारोपी की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा- एक नाला तक नहीं बनवा पाए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.