गोंडा: जिले में केंद्रीय बजट को लेकर भाजपा द्वारा शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन निजी मैरिज हाल में किया गया. संगोष्ठी में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने शिरकत की. जहां पर मंत्री का भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों स्वागत किया. संगोष्ठी में मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट पर चर्चा किया.
इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि केंद्रीय बजट में विकास की झलक दिखती है. इस बजट से मोदी का विकसित भारत 2047 का सपना पूरा होगा. यह बजट देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि महाकुंभ देश की आस्था और संस्कृति का विषय है. भाजपा का विरोध करते-करते विपक्ष भारत का ही विरोध करने लगा है. महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. मंत्री ने अखिलेश यादव के बयान को कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता बहुत परेशान हैं. जब हम विकास की बात करते है तब ये घबराते हैं. इन लोगों ने उत्तर प्रदेश को अपराधियों के हाथ में गिरवी रख दिया था. वक्फ बोर्ड को लेकर जेपीसी रिपोर्ट पर मंत्री ने कहा कि वक्फ की संपत्तियों का लोक कल्याण के लिए प्रयोग नहीं हुआ था. कुछ राजनीतिक दल अपने लाभ के लिए राजनीति कर रहे हैं. अब गरीब, पसमांदा और पिछड़े मुसलमानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.