ETV Bharat / state

मेरठ में दूसरे समुदाय को घर बेचने पर मोहल्ले में लगे मकान बिकाऊ के पोस्टर, विरोध में स्थानीय लोगों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया हस्तक्षेप - HOUSES FOR SALE POSTERS

मेरठ में दूसरे समुदाय के लोग के घर खरीदने पर भड़के मोहल्ले वालों ने पुलिस में की शिकायत, अनशन करने की दी चेतावनी

ETV Bharat
पुलिस ने समाधान निकालने का किया दावा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 5:07 PM IST

Updated : Feb 22, 2025, 6:35 PM IST

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में एक बार फिर मकान बिकाऊ के लगे पोस्टर से हड़कंप मच गया है. शनिवार को जिले की एक कॉलोनी में दूसरे समुदाय के व्यक्ति के मकान खरीदने पर हिंदूवादी संगठन और स्थानीय लोग नाराज हो गये. कॉलोनी के कई घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए गये. हिंदूवादी संगठनों ने भी इस मामले में विरोध शुरू कर दिया. हंगमा बढ़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का समाधान किया.

दरअसल जिले के ट्रांसपोर्टनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को कई घरों के सामने लोगों ने 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगाकर नारेबाजी करने लगे. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. दीवारों पर लगी पोस्टों को हटाया और लोगों को शांत किया. दरअसल पूरा मामला टीपी नगर थाना क्षेत्र की दुर्गापुरम कॉलोनी का है. जहां रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपना मकान एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को बेच दिया था. जब ये बात बीते दिन स्थानीय लोगों को पता चली तो उन्हें नागवार गुजरा. शनिवार को हिंदूवादी संगठन के कुछ लोग भी वहां पहुंच गए और उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ जमकर नारेबाजी की.

'यह मकान बिकाऊ है' के लगे पोस्टर (Video Credit; ETV Bharat)

मोहल्ले के लोगों को आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने कमीशन के लालच में दूसरे समुदाय के शख्स को कॉलोनी में बसा कर अच्छा नहीं किया. हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि इस मुद्दे पर अगर अनशन भी करना पड़े तो किया जाएगा, लेकिन दूसरे समुदाय के व्यक्ति को कॉलोनी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बारे में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने टीपीनगर थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.

वहीं पूरे मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए वहां के लोगों को समझाया बुझाया, साथ ही इस पूरे मामले में दोनों पक्षों में सहमति भी बनाई गई है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि, दुर्गापुरम पुरम में एक पक्ष के द्वारा दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति को मकान बेचा गया है, जिसके बाद वहां कुछ लोग विरोध कर रहे थे, जिसका संज्ञान लिया गया है और दोनों पक्षों के बीच में आपस में समझौता हो गया है. जो भी रकम मकान खरीदने वाले ने दी थी, वह भी वापस करने को लेकर सहमति हो गई है.

एसपी सिटी विक्रम सिंह ने कहा कि किसी भी तरह से किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं है और इस पूरे मामले में भी कुछ लोगों की ओर से जो रवैया अपनाया गया है उसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मेरठ में 168 साल में पहली बार मस्जिद में नहीं हुई नमाज, मुस्लिम ही हथौड़े से तोड़ रहे, जानिए क्या है मामला

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में एक बार फिर मकान बिकाऊ के लगे पोस्टर से हड़कंप मच गया है. शनिवार को जिले की एक कॉलोनी में दूसरे समुदाय के व्यक्ति के मकान खरीदने पर हिंदूवादी संगठन और स्थानीय लोग नाराज हो गये. कॉलोनी के कई घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए गये. हिंदूवादी संगठनों ने भी इस मामले में विरोध शुरू कर दिया. हंगमा बढ़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का समाधान किया.

दरअसल जिले के ट्रांसपोर्टनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को कई घरों के सामने लोगों ने 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगाकर नारेबाजी करने लगे. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. दीवारों पर लगी पोस्टों को हटाया और लोगों को शांत किया. दरअसल पूरा मामला टीपी नगर थाना क्षेत्र की दुर्गापुरम कॉलोनी का है. जहां रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपना मकान एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को बेच दिया था. जब ये बात बीते दिन स्थानीय लोगों को पता चली तो उन्हें नागवार गुजरा. शनिवार को हिंदूवादी संगठन के कुछ लोग भी वहां पहुंच गए और उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ जमकर नारेबाजी की.

'यह मकान बिकाऊ है' के लगे पोस्टर (Video Credit; ETV Bharat)

मोहल्ले के लोगों को आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने कमीशन के लालच में दूसरे समुदाय के शख्स को कॉलोनी में बसा कर अच्छा नहीं किया. हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि इस मुद्दे पर अगर अनशन भी करना पड़े तो किया जाएगा, लेकिन दूसरे समुदाय के व्यक्ति को कॉलोनी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बारे में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने टीपीनगर थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.

वहीं पूरे मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए वहां के लोगों को समझाया बुझाया, साथ ही इस पूरे मामले में दोनों पक्षों में सहमति भी बनाई गई है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि, दुर्गापुरम पुरम में एक पक्ष के द्वारा दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति को मकान बेचा गया है, जिसके बाद वहां कुछ लोग विरोध कर रहे थे, जिसका संज्ञान लिया गया है और दोनों पक्षों के बीच में आपस में समझौता हो गया है. जो भी रकम मकान खरीदने वाले ने दी थी, वह भी वापस करने को लेकर सहमति हो गई है.

एसपी सिटी विक्रम सिंह ने कहा कि किसी भी तरह से किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं है और इस पूरे मामले में भी कुछ लोगों की ओर से जो रवैया अपनाया गया है उसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मेरठ में 168 साल में पहली बार मस्जिद में नहीं हुई नमाज, मुस्लिम ही हथौड़े से तोड़ रहे, जानिए क्या है मामला

Last Updated : Feb 22, 2025, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.