सीतापुर : जिले के पिसावां थाना में रविवार को एक साथ 65 हिस्ट्रीशीटर पहुंच गए. इन सब पर विभिन्न अपराधों में मामले दर्ज हैं. यहां सभी हिस्ट्रीशीटर ने अपराध न करने की शपथ ली. बताया जाता है कि जिले में एक के बाद एक हो रहे एनकाउंटर को देखकर हिस्ट्रीशीटर थाने पहुंचे थे. सभी ने पुलिस से यह वादा भी किया कि आगे कभी किसी अपराध में शामिल नहीं होंगे.
हिस्ट्रीशीटरों ने कहा-अब अपराध नहीं करेंगे : पिसावां थाने पहुंचे 65 हिस्ट्रीशीटरों ने शपथ लेकर कहा कि अब कभी अपराध नहीं करेंगे. पुलिस का सहयोग करेंगे और अपराधियों को पकड़वाने में भी मदद करेंगे. इन हिस्ट्रीशीटरों में नूर हसन, देव राज, मुनि राज बराह मऊ, करन, जोगेंद्र, मुंशीलाल, केशन, छोटे, बाबू जैसे नाम शामिल हैं. पुलिस के लिए सिरदर्द रहे हिस्ट्रीशीटरों को अपराध न करने की कसम खाते देख लोग इसका श्रेय पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा को दे रहे हैं. बता दें कि जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. कई बार पुलिस से अपराधियों की मुठभेड़ हो चुकी है. कई अपराधी पकड़े भी जा चुके हैं.
हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग का चला था अभियान : पिसावां थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग का अभियान चलाया गया था. इसके बाद 65 हिस्ट्रीशीटर थाने पहुंचे. शपथ दिलाने के बाद सभी हिस्ट्रीशीटर को हिदायत दी गई कि अगर आगे चलकर कोई भी किसी अपराध में संलिप्त मिलता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर एसआई झारिया सिंह, अरिवंद मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : सीतापुर में ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप, पुलिस पर पथराव, शव सड़क पर रख जाम लगाया