ETV Bharat / state

सीतापुर में क्वारंटाइन सेंटर से भागे दम्पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 11:53 AM IST

सीतापुर जिले के अन्तर्गत सिधौली कस्बे के श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किए गए एक दम्पत्ति अपने बच्चों के साथ बुधवार को भाग गए. जिसके बाद इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने भागे दम्पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी खोज में लगी है.

sitapur news
क्वारंटाइन सेंटर से भागे दम्पति

सीतापुर: जनपद अन्तर्गत सिधौली कस्बे के श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज आश्रय स्थल में क्वारंटाइन किए गए एक दम्पति अपने बच्चों को लेकर बीते बुधवार को बिना किसी सूचना के भाग निकले थे. जब जांच की गई तो जांच के दौरान क्वारंटाइन किए गए दम्पति व उनके तीन बच्चे नहीं मिले. पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर इनकी खोजबीन कर रही है.

सीएचसी सिधौली अधीक्षक डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि बीते रविवार को मुम्बई से आए दस लोगों को कस्बे के श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. क्वारंटाइन किए गए दस लोगों की कोरोना जांच के लिए बीते बुधवार दोपहर बाद करीब तीन बजे स्वास्थ्य टीम पहुंची, तो वहां सिर्फ पांच प्रवासी ही मिले. जांच के दौरान भागे हुए लोगों में रवि सिंह, निवासी अलादादपुर कोतवाली सिधौली व उनकी पत्नी सहित तीन बच्चों के नाम सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि यह लोग पहले से ही आश्रय स्थल में रुकने का विरोध कर रहे थे.

लेखपाल आशुतोष दीक्षित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अलादादपुर निवासी दम्पत्ति के खिलाफ मुकदमा पंजिकृत कर लिया है. कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आश्रय स्थल से भागे दम्पति के विरुद्ध मुकदमा पंजिकृत किया गया है और उन लोगों की तलाश की जा रही है.

सीतापुर: जनपद अन्तर्गत सिधौली कस्बे के श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज आश्रय स्थल में क्वारंटाइन किए गए एक दम्पति अपने बच्चों को लेकर बीते बुधवार को बिना किसी सूचना के भाग निकले थे. जब जांच की गई तो जांच के दौरान क्वारंटाइन किए गए दम्पति व उनके तीन बच्चे नहीं मिले. पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर इनकी खोजबीन कर रही है.

सीएचसी सिधौली अधीक्षक डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि बीते रविवार को मुम्बई से आए दस लोगों को कस्बे के श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. क्वारंटाइन किए गए दस लोगों की कोरोना जांच के लिए बीते बुधवार दोपहर बाद करीब तीन बजे स्वास्थ्य टीम पहुंची, तो वहां सिर्फ पांच प्रवासी ही मिले. जांच के दौरान भागे हुए लोगों में रवि सिंह, निवासी अलादादपुर कोतवाली सिधौली व उनकी पत्नी सहित तीन बच्चों के नाम सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि यह लोग पहले से ही आश्रय स्थल में रुकने का विरोध कर रहे थे.

लेखपाल आशुतोष दीक्षित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अलादादपुर निवासी दम्पत्ति के खिलाफ मुकदमा पंजिकृत कर लिया है. कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आश्रय स्थल से भागे दम्पति के विरुद्ध मुकदमा पंजिकृत किया गया है और उन लोगों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.