सीतापुर: कोरोना वायरस को लेकर लागू किये गए लॉकडाउन के दौरान शहर में एक सिपाही और दारोगा के बीच हुए जमकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान सिपाही ने दारोगा को लाठियों से जमकर पीटा, जिसके बाद वहां सिपाहियों ने बीच बचाव कर दोनों को शांत कराया. दारोगा की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सीतापुर शहर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र और सिपाही रामआसरे के बीच हुई मारपीट का है. आंख अस्पताल के पास लॉकडाउन ड्यूटी के दौरान सिपाही को बैठा हुआ देखकर दारोगा ने उससे अपशब्द कहे. इसके बाद गुस्से से आगबबूला सिपाही ने दारोगा की लाठियाें से जमकर पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: जिला जेल में कैदी बना रहे मास्क और प्राकृतिक सैनिटाइजर
इस दौरान वहां मौजूद सिपाही ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया, जिसके बाद दारोगा ने कोतवाली पहुंचकर सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कराया. वहीं सिपाही का कहना है कि उसके पैर में चोट लगी होने के कारण वह कुछ देर के लिए बैठ गया था. इस पर दारोगा ने उससे अभद्रता की, जिसके चलते उसने दारोगा के साथ मारपीट की. वहीं अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.