सीतापुरः जिले के अटरिया थाना क्षेत्र के NH-24 पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर बाइक पर पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने घायलों को लखनऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
सड़क हादसे में दो की मौत
- हादसा जिले के अटरिया थाना क्षेत्र के NH-24 का है.
- यहां लखनऊ की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई.
- डिवाइडर पार करते समय सामने से आ रहे बाइक सवारों को कार ने रौंद दिया.
- इस हादसे में बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई.
- कार सवार सहजान (24), सादा (25), आदित्य (25) गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली में भर्ती कराया गया.
- डॉक्टरों ने घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया है.
- वहीं पुलिस मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: पैसे के अभाव में नहीं मिला इलाज, होमगार्ड की मौत