सीतापुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर मिश्रिख ब्लॉक परिसर में शनिवार/रविवार सुबह से नामांकन दाखिला शुरू होकर शाम 8.30 बजे तक चला. विकास खंड परिसर में ग्राम पंचायत वार 10 काउंटर बनाए गए, जिसमें न्याय पंचायत मोहकमपुर, बढै़या, सहादतनगर, आंट, साहबनगर, कुतुबनगर, परसपुर, परसौली, लकड़ियामांऊ और ततरोई शामिल हैं. इन ग्राम पंचायतों में नामांकन दाखिला दो दिनों तक हुआ.
कोरोना प्रोटोकॉल का किया गया पालन
नामांकन करने आए प्रत्याशियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया गया. बिना मास्क के किसी को नामांकन परिसर में भी प्रवेश नहीं दिया गया. इंफ्रारेट थर्मोमीटर और पल्स आक्सीमीटर की जांच के बाद ही उम्मीदवार को नामांकन काउंटर पर भेजा गया. नामांकन के दौरान जुलूस आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया.
अलग-अलग काउंटर से दाखिल हुआ पर्चा
ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य व बीडीसी के पर्चा दाखिले के लिए ब्लॉक पर न्याय पंचायत वार काउंटर बनाए गए थे. जबकि जिला पंचायत सदस्य के पर्चा दाखिले का काम जनपद सीतापुर तहसील में किया जा रहा है. ब्लॉक के काउंटरों पर बल्लियों से बैरीकेडिंग बनाई गई है. नामांकन दाखिले में दो दिनों में 10 न्याय पंचायतों के काउंटरों पर ग्राम प्रधान पद के कुल 513, बीडीसी पद के 373 एवं पंचायत सदस्य पद के 607 पर्चे दाखिल हुए.
200 मीटर दूर खड़ी कराई गईं प्रत्याशियों की गाड़ियां
ब्लॉक परिसर के नामांकन स्थल से 200 मीटर दूर ही गाड़ियां खड़ी कराई गईं. वहीं पास के आश्रमों में हजारों की तदाद में समर्थकों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की खिल्ली उड़ाती दिखाई दी. परिसर के अंदर गाड़ी न आने पाए, इसके लिए पुलिस ने पहले से बैरीकेडिंग करा दी. नामांकन स्थल की एसडीएम व सीओ लगातार मॉनिटरिंग करते रहे.